राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन हेतु आयोग विधेयक, 2021

Share with Your Friends

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन हेतु आयोग विधेयक, 2021

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन हेतु आयोग विधेयक, 2021

हाल ही में, ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन हेतु आयोग विधेयक, 2021’ (‘The Commission for Air Quality Management in National Capital Region and Adjoining Areas Bill, 2021’)को लोकसभा में पेश किया गया है।

  • यह विधेयक पूर्व मे प्रख्यापित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन हेतु आयोग (Commission for Air Quality Management – CAQM)) अध्यादेश, 2021 को प्रतिस्थापित करेगा। इसे राष्ट्रपति ने अप्रैल 2021 में प्रख्यापित किया था।
  • निकटवर्ती क्षेत्रों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। जहां प्रदूषण के कई स्रोत है.जिसके कारण NCR में वायु गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

मुख्य प्रावधान

  • CAOM उच्चतम न्यायालय द्वारा अघिदेशित ‘पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (Environment Pollution (Prevention and Control) Authority-EPCA) को प्रतिस्थापित करेगा।
  • इस विधेयक का अधिदेश NCR और निकटवर्ती क्षेत्रों में विषाक्त वायु के खतरे से निपटना है। साथही, आयोग की सहायता के लिए तीन उपसमितियां गठित की गई हैं।
  • यह आयोग कृषि अपशिष्ट दहन द्वारा वायु प्रदूषण करने वाले किसानों पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति (environmental compensation) का आरोपण और संग्रहण कर सकता है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति

  • IQAirद्वारा जारी की गई विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार, लगातार तीसरे वर्षदिल्ली विश्व का सर्वाधिक प्रदूषित राजधानी शहर रहा है।
  • दिल्ली की विषाक्त वायु में सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजनऑक्साइड की उच्च मात्रा पाई गई है। दिल्ली को PM5 के राष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए इसमें 65% की कमी करने की आवश्यकता है।

संरचना:

  • आयोग की अध्यक्षता भारत सरकार के सचिव अथवा राज्य सरकार के मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी करेंगे।
  • अध्यक्ष3 साल की अवधि तक या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक पद पर कार्य करेगा।
  • आयोग में विभिन्न मंत्रालयों के साथ-साथ, हितधारक राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
  • इसमें, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और सिविल सोसाइटी के विशेषज्ञ भी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अन्य पहलें:

  • वर्गीकृत प्रतिक्रिया कार्य योजना (Graded Response Action Plan:GRAP)
  • व्यापक कार्य योजना और राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम।
  • ऑड-ईवन योजना।
  • समीर (SAMEER) ऐप प्रत्येक घंटे में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (National Air Quality Index) पर अपडेट प्रदान करता है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

 

[catlist]

Was this article helpful?
YesNo

Click to Join Our Current Affairs WhatsApp Group

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilation & Daily Mains Answer Writing Test & Current Affairs MCQ

In Our Current Affairs WhatsApp Group you will get daily Mains Answer Writing Question PDF and Word File, Daily Current Affairs PDF and So Much More in Free So Join Now

Register For Latest Notification

Register Yourself For Latest Current Affairs

April 2023
M T W T F S S
« Mar    
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Mains Answer Writing Practice

Recent Current Affairs (English)

Current Affairs (हिन्दी)

Subscribe Our Youtube Channel

Register now

Get Free Counselling Session with mentor

Download App

Get Youth Pathshala App For Free

Hi, there

Welcome to Youth Destination IAS

We have a perfect gift For you:
Open Access to the Youth Destination Library

THANK YOU