राष्ट्रीय महत्व के स्मारक
हाल ही में बाबासाहेब अम्बेडकर से जुड़े स्थलों को राष्ट्रीय महत्व के स्मारक घोषित किया जा रहा है ।
इसके लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने निम्नलिखित दो स्थलों की सिफारिश की है:
- पहला स्थल, वडोदरा में संकल्प भूमि वटवृक्ष परिसर है। यहां डॉ. अम्बेडकर ने 23 सितंबर, 1917 को अस्पृश्यता उन्मूलन का संकल्प लिया था।
- दूसरा स्थल, महाराष्ट्र के सतारा में प्रताप राव भोसले हाई स्कूल है। यहां डॉ. अम्बेडकर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी।
प्राचीन स्मारक की परिभाषा
प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम, 1958 द्वारा – “प्राचीन स्मारक का अर्थ है किसी भी संरचना, निर्माण या स्मारक, या किसी भी जगह या हस्तक्षेप का स्थान, या किसी भी गुफा, चट्टानों, शिलालेख या मोनोलिथ जो कि ऐतिहासिक, पुरातात्विक या कलात्मक रुचि का है और जो 100 साल से कम समय से अस्तित्व में है।
स्रोत –द हिन्दू