राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day)
11 मई को सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मानाने का उद्देश्य भारत में हुई तकनीकी प्रगति को याद दिलाना और भविष्य में तकनीकी के क्षेत्र में प्रगति को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2021 को ‘सतत् भविष्य के लिये विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ थीम के तहत मनाया गया है।
मुख्य बिंदु :
- विदित हो कि, 11 मई, 1998 को भारतीय सेना ने राजस्थान के पोरखरण परमाणु टेस्ट रेंज से तीन सफल परमाणु परीक्षण किये थे। इस परीक्षण को ‘ऑपरेशन शक्ति’ या पोखरण II कहा गया । यह परमाणु बमों के 5 परीक्षणों की एक श्रृंखला थी। इन परीक्षणों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की देख – रेख में संपन्न कराया गया था।
- परमाणु परीक्षण के सफल होने के बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को पूर्ण परमाणु राज्य घोषित किया था।
- ‘ऑपरेशन शक्ति’ मिशन को भारतीय सेना द्वारा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), परमाणु खनिज निदेशालय अन्वेषण एवं अनुसंधान (AMDER) निदेशालय के वैज्ञानिकों के सहयोग से किया गया था।
- इससे पहले ऑपरेशन शक्ति परमाणु परीक्षण के प्रथम परीक्षण को “स्माइलिंग बुद्धा” (Smiling Buddha)नाम दिया गया था। इसे मई 1974 में आयोजित किया गया था।
- इसके अतरिक्त 11 मई को ही रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO ) ने त्रिशूल मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया था। एवं इस दिन भारत ने हंस-3 (Hansa-3) नामक पहले स्वदेशी विमान की उड़ान हासिल करने में सफलता प्राप्त की थी ।
स्रोत – पी आइ बी