हाल ही में चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों (National Water Awards – NWA) के लिए नामांकन शुरू किया गया है।
राष्ट्रीय जल पुरस्कार के बारे में:
- जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहित करने और मान्यता देने के लिए, ‘राष्ट्रीय जल पुरस्कार’ (NWA) दिए जाते हैं।
- जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 2018 में पहला राष्ट्रीय जल पुरस्कार शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य ‘जल समृद्ध भारत’ के सरकार के दृष्टिकोण को पूरा करना है।
जल संरक्षण के लिए अन्य योजनाएं: कैच द रेन, जल क्रांति अभियान (जल ग्राम योजना पानी की कमी वाले क्षेत्र में दो मॉडल गांवों को विकसित करने के लिए), जल संरक्षण के लिए मनरेगा, राष्ट्रीय जल मिशन (जल उपयोग दक्षता में 20% की वृद्धि), नीति आयोग समग्र जल प्रबंधन सूचकांक, जल जीवन मिशन (पाइप द्वारा पीने के पानी के लिए)।
स्रोत –द हिन्दू