रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार
हाल ही में वर्ष 2021 के लिए रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार घोषित किया गया है ।
विदित हो कि बेंजामिनलिस्ट और डेविडमैकमिलन को रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार आणविक निर्माण के लिए एक नए सटीक उपकरण ऑर्गेनोकैटालिसिस (organo catalysis) के विकास हेतु प्रदान किया गया ।
उत्प्रेरण (catalysis), एक उत्प्रेरक को समाविष्ट कर रासायनिक अभिक्रिया की दर मेंवृद्धि करने की प्रक्रिया होती है।
उत्प्रेरक (catalyst) ऐसे पदार्थ होते हैं, जो अंतिम उत्पाद का हिस्सा बने बिना रासायनिक अभिक्रियाओं को नियंत्रित और तीव्र करते हैं।
उदाहरण के लिए, कारों में उत्प्रेरक उत्सर्जित धुएं में विद्यमान विषाक्त पदार्थी को हानि रहित अणुओं में रुपांतरित कर देते हैं।
दीर्घावधि से शोधकर्ताओं के अनुसार सैद्धांतिक रूप में केवल दो प्रकार के उत्प्रेरक उपलब्ध हैं: धातु (metal) और एंजाइम।
लिस्ट और मैकमिलन ने उत्प्रेरक का एक तीसरा प्रकार- “असममित ऑर्गनो कैटालिसिस (asymmetric organo-catalysis) विकसित किया है। यह पर्यावरण के अनुकूल और उत्पादन की दृष्टि से सस्ता भी है।
कार्बनिक उत्प्रेरकों में कार्बन परमाणु की एक स्थिर संरचना होती है। इनमें प्रायःऑक्सीजन, नाइट्रोजन, सल्फर या फास्फोरस जैसे सामान्य तत्व पाए जाते हैं।
ऑर्गनो कैटालिसिस के औषध अनुसंधान और अन्य उद्योगों में विभिन्न अनुप्रयोग हैं।
इसने वर्तमान औषधियों के उत्पादन को सुव्यवस्थित करने में सहायता की है। इनमें चिंता, अवसाद और श्वसन संक्रमण के उपचार हेतु उपयोग की जाने वाली दवाएं भी शामिल हैं।
स्रोत – द हिन्दू