यूरोपीय परिषद (European Council) की बैठक का आयोजन
यूरोपीय परिषद (European Council) की बैठक का आयोजन
- हाल ही में यूरोपीय परिषद (European Council) की 16वीं बैठक का आयोजन संपन्न हुआ। इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया है।
- इससे पहले 15वां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन जुलाई, 2020 में आयोजित किया गया था।
- इस वर्ष यूरोपीय परिषद मेंपुर्तगाल ने‘भारत-यूरोपीय संघ’ के नेताओं की बैठक की मेजबानी की। पुर्तगाल वर्तमान में यूरोपीय परिषद समूह का अध्यक्ष है।
वार्ता के मुख्य बिंदु:
- इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने यूरोपीय संघ के सदस्यों के अन्य सरकारी प्रमुखों के साथ बैठक की ।इस दौरान सभी देशों ने COVID-19 पर विचारों का आदान-प्रदान कर, सतत और समावेशी विकास को बढ़ाने पर बल दिया।
- इस बैठक में भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा भी की गई है। साथ ही भौगोलिक संकेतकों और निवेश संरक्षण से संबंधित समझौते भी किये गए हैं।
- निवेश संरक्षण उन समझौतों का “यूरोपीयकरण” करने के लिए है जो समझौते भारत ने अब तक व्यक्तिगत सदस्य देशों के साथ किए हैं।
- यूरोपीय संघ नेइस बैठक के दौरान COVID- 19 वैक्सीन पर ट्रिप्स (TRIPS) छूट के सन्दर्भ में चर्चा की है । TRIPS का अर्थ Trade Related Aspects of Intellectual Property Rights है।हाल ही में अमेरिका ने इस समझौते पर सहमति व्यक्त की थी ।
महामारी पर संधि
हाल ही में यूरोपीय संघ के लगभग 25 सदस्य देश,WHO के साथ “COVID- 19 महामारी-संधि”पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं, जिसका उद्देश्य जल्द से जल्द वैश्विक समुदाय को टीके लगानेपर ध्यान केंद्रित करना है । बैठक के दौरान इस संधि पर भी चर्चा की गई है।
यूरोपीय परिषद (European Council)
- यूरोपीय परिषद, यूरोपीय संघ का एक सामूहिक निकाय है, जो यूरोपीय संघ की समग्र राजनीतिक दिशा और प्राथमिकताओं को परिभाषित करता है।
- यूरोपीय परिषद में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के साथ साथ सभी सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख या सरकार के प्रमुख शामिल होते हैं।
- यूरोपीय परिषद कीबैठकों की अध्यक्षता उस सदस्य देश का प्रतिनिधि करता है, जिसके पास उस समय यूरोपीय संघ की परिषद की प्रेसीडेंसी (प्रेसीडेंसी ऑफ द काउंसिल ऑफ द यूरोपियन यूनियन) हो। जैसे कि वर्तमान में पुर्तगाल के पास है ।
यूरोपियन संघ
- यहमुख्यत: यूरोप में स्थित 27 देशों का एक राजनैतिक एवं आर्थिक मंच है, जिनमें आपस में प्रशासकीय साझेदारी होती है, जो संघ के सभी राष्ट्रो पर लागू होती है।
स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस
[catlist]