यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (UCCN)
हाल ही में श्रीनगर को शिल्प और लोक कला श्रेणी के अंतर्गत यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (UCCN) में शामिल किया गया है।
- श्रीनगर कागज निर्माण, कश्मीरी शॉल, कश्मीरी रेशम, काष्ठ-कला, कश्मीरी कालीन, चांदी के बर्तन आदि जैसी विभिन्न सजावटी व प्रसिद्ध कला और शिल्प हेतु प्रसिद्ध है। श्री नगर झेलम नदी के तट पर कश्मीर घाटी के केंद्र में अवस्थित है।
- ध्यातव्य है कि इस नेटवर्क से जुड़कर, शहर अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं और विकासशील भागीदारी को साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये शहर सांस्कृतिक गतिविधियों, वस्तुओं और सेवाओं के निर्माण, उत्पादन, वितरण एवं प्रसार तंत्र को मजबूत करने हेतु सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों के साथ-साथ नागरिक समाज को भी शामिल करते हैं।
भारत के अन्य शहर जो UCCN में शामिल हैं :
- जयपुर (शिल्प और लोक कला)।
- वाराणसी एवं चेन्नई (संगीत कला)।
- मुंबई (फिल्म)।
- हैदराबाद (पाक-कला)।
UCCN को वर्ष 2004 में उन शहरों के साथ और उनके बीच सहयोग को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए निर्मित किया गया था, जिन्होंने संधारणीय शहरी विकास के लिए एक रणनीतिक कारक के रूप में रचनात्मकता को रेखांकित किया है।
ये शहर एक साझा उद्देश्य की दिशा में एक साथ कार्य करते हैं:
- रचनात्मकता और सांस्कृतिक उद्योगों को स्थानीय स्तर पर अपनी विकास योजनाओं के केंद्र में रखना तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रूप से सहयोग करना इत्यादि।
- यूनेस्को (UNESCO) शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और संचार में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के समन्वय के लिए उत्तरदायी एक संस्था है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1946 में हुई थी। यह पेरिस में अवस्थित है।
स्रोत- द हिंदू