यूनिटी 22 मिशन
हाल ही में ‘यूनिटी 22’ अमेरिका की प्रमुख निजी स्पेस एजेंसी ‘वर्जिन गैलेक्टिक’ (Virgin Galactic) के सशिप ‘वीएसएस यूनिटी’ (VSS Unity) की अगली रॉकेट चालित परीक्षण उड़ान के लिए रवाना होने जा रही है ।
मिशन के बारे में:
- इसके अंतर्गत ‘यूनिटी’ रॉकेट यान पर सवार चालक दल ‘यूनिटी 22’ मिशन के एक भाग के रूप में, ‘वर्जिन गेलेक्टिक’ द्वारा विकसित सुदूर अंतरिक्ष में उड़ान भरेगा। विदित हो कि यह ‘वीएसएस यूनिटी’ का 22वां मिशन होगा, एवं ‘वर्जिन गेलेक्टिक’ की चालक दल सहित चतुर्थ अंतरिक्ष उड़ान होगी।
- इस मिशन में वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन सहित 2 पायलटों और 4 मिशन विशेषज्ञों का दल अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे। रिचर्ड ब्रैनसन, निजी तौर पर अंतरिक्ष यात्री का अनुभव प्राप्त करेंगे।
मिशन के उद्देश्य:
- ‘यूनिटी 22’ केबिन और ग्राहकों के अनुभवों के परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा।
- वर्तमान में, वर्जिन गेलेक्टिक द्वारा साल 2022 में वाणिज्यिक सेवा प्रारंभ करने की योजना से पहले, दो अतिरिक्त परीक्षण उड़ाने अंतरिक्ष में रवाना की जाएंगी।
भारत के लिए महत्व:
- भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ‘सिरिशा बांडला’ (Sirisha Bandla) ‘यूनिटी 22’ मिशन के चालक दल में शामिल होंगी।
- वह, कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के पश्चात अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी।
वीएसएस यूनिटी अंतरिक्षयान की विशिष्टता:
- वर्जिन गेलेक्टिक के सबऑर्बिटल अंतरिक्ष यान को ‘व्हाइट नाइट टू’ (White Knight Two) नामक एक कैरीअर एयरक्राफ्ट के तल से हवा में प्रक्षेपित किया गया है।
- यह अंतरिक्ष यान लगभग 90 किलोमीटर की ऊँचाई तक उड़ सकता है। इस दूरी पर , यात्रियों को कुछ मिनट तक भारहीनता का अनुभव और अंतरिक्ष से पृथ्वी की गोलाई का दर्शन कराने के लिए पर्याप्त है।
स्रोत – द हिन्दू