मौलिंग राष्ट्रीय उद्यान (Mouling National Park)
मौलिंग राष्ट्रीय उद्यान, अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में सियांग नदी घाटी से सटे पूर्वी हिमालय की आदि पहाड़ियों (Adi Hills) में स्थित है।
यह दिहांग-दिबांग बायोस्फीयर रिजर्व का पूर्वी भाग है। इसका निर्माण वर्ष 1986 में किया गया था।
इसका “मौलिंग” नाम, मौलिंग नामक शिखर पर पड़ा है।
वनस्पतिः यहां उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार और अर्द्ध-सदाबहार वन तथा ऊपरी भाग पर आर्द्र उपोष्णकटिबंधीय चौड़ी पत्ती वाले और समशीतोष्ण वन पाए जाते हैं।
प्राणिजात (Fauna): यहां लाल पांडा, हिरण, हूलॉक गिबन्स, बाघ, जंगली भैंस, तेंदुआ, हाथी, हॉग डियर, बार्किंग डियर, चेस्टनट-ब्रेस्टेड हिल पार्टिज, ग्रेटर स्पॉटेड ईगल आदि पाए जाते हैं।
जलवायु: यहां की जलवायु अत्यधिक आर्द्र है, और बहुत अधिक वर्षा होती है। इसके अलावा, यहां कोई सुपरिभाषित शुष्क मौसम नहीं पाया जाता है।
स्रोत –द हिन्दू