आर21/मैट्रिक्स-मलेरिया वैक्सीन

आर21/मैट्रिक्स-मलेरिया वैक्सीन

चर्चा में क्यों?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा उपयोग के लिए आर21/मैट्रिक्स-मलेरिया वैक्सीन की सिफारिश की गई है।

सहायक क्या है

  • सहायक एक टीके में एक घटक है जो उस टीके के प्रति प्रतिरक्षा प्रणाली की प्रतिक्रिया को बढ़ाता है।
  • सहायक प्रतिरक्षा प्रणाली को टीके में क्या है इसे बेहतर ढंग से पहचानने और इसे लंबे समय तक याद रखने में मदद करते हैं, जिससे टीके द्वारा सुरक्षा प्रदान करने में लगने वाले समय की मात्रा बढ़ जाती है।

मलेरिया के बारे में

  • मलेरिया प्लास्मोडियम परजीवी के कारण होने वाली एक जानलेवा बीमारी है।
  • यह परजीवी संक्रमित मादा एनोफिलिस मच्छरों के काटने से मनुष्यों में फैलता है।
  • अन्य मलेरिया प्रजातियाँ जो मनुष्यों को संक्रमित कर सकती हैं वे हैं पी. मलेरिया, पी. ओवले और पी. नोलेसी।

WHO द्वारा मलेरिया नियंत्रण हेतु पहल

  • मलेरिया के लिए डब्ल्यूएचओ की वैश्विक तकनीकी रणनीति 2016-2030 का लक्ष्य 2015 बेसलाइन के मुकाबले 2020 तक मलेरिया के मामलों की घटनाओं और मृत्यु दर को कम से कम 40%, 2025 तक कम से कम 75% और 2030 तक कम से कम 90% कम करना है।
  • ‘ई-2025 पहल’: डब्ल्यूएचओ ने इस पहल के तहत 2025 तक मलेरिया उन्मूलन की क्षमता वाले 25 देशों की पहचान की है।

मलेरिया पर नियंत्रण के लिए भारत सरकार की पहल:

  • भारत सरकार ने 2027 तक भारत में मलेरिया को ख़त्म करने का लक्ष्य रखा है।
  • भारत में, मलेरिया उन्मूलन 2016-2030 के लिए वैश्विक तकनीकी रणनीति (जीटीएस) के अनुरूप 2016 में मलेरिया उन्मूलन के लिए एक राष्ट्रीय ढांचा (एनएफएमई) विकसित और लॉन्च किया गया है।

स्रोत – द हिंदू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course