मैकोलिन कन्वेंशन
हाल ही में, इंटरपोल के मैच फिक्सिग टास्क फोर्स (MFTE) की 12वीं बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में प्रतिस्पर्धा में हेरफेर को रोकने और राष्ट्रीय प्लेटफार्स की स्थापना के लिए सामंजस्यपूर्ण वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया गया है, जैसा कि मैकोलिन कन्वेंशन द्वारा रेखांकित किया गया था।
यह इंटरपोल के नवनिर्मित वित्तीय अपराध और भ्रष्टाचार रोधी केंद्र (IFCACC) के तहत पहला बड़ा आयोजन था।
भारत की ओर से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इसमें भाग लिया है।
खेल प्रतियोगिताओं के हेरफेर पर यूरोप कन्वेंशन की परिषद को मैकोलिन कन्वेंशन के रूप में जाना जाता है। यह एक बहुपक्षीय संधि है। इसका उद्देश्य मैच फिक्सिग की जांच करना है।
स्रोत –द हिन्दू