घास के मैदानों में मृदा कार्बन का अपना पहला वैश्विक आकलन : FAO
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र – खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने घास के मैदानों में मृदा कार्बन का अपना पहला वैश्विक आकलन प्रकाशित किया है।
इस आकलन के तहत अर्ध – प्राकृतिक और प्रबंधित घास के मैदानों में मृदा जैविक कार्बन (Soil Organic Carbon : SOC) के भंडार का मापन किया गया है।
इसे FAO LEAP पार्टनरशिप ने वित्त पोषित किया है। यह पशुधन क्षेत्रक की पर्यावरणीय सततता में सुधार के लिए एक बहु-हितधारक पहल है।
SOC मृदा के भीतर भंडारित कार्बन होती है। इसका मापन किया जा सकता है। यह मृदा के जैविक, रासायनिक और भौतिक गुणों, जल-धारण क्षमता और संरचनात्मक स्थिरता को सुधारने में मदद करती है।
SOC वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने में मदद करती है। इस प्रकार यह जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए एक लागत प्रभावी प्रकृति – आधारित समाधान है।
FAO-आकलन के मुख्य निष्कर्ष–
- घास के मैदानों में विश्व की लगभग 20 प्रतिशत SOC भंडारित है। हालांकि, बहुत अधिक पशुधन चराई, कृषि कार्यों जैसी मानवीय गतिविधियों के कारण इस भंडार को नुकसान पहुंच रहा है।
- विश्व के अधिकतर घास के मैदानों में सकारात्मक कार्बन संतुलन मौजूद है। इसका अर्थ है कि भूमि स्थिर या सुव्यवस्थित है ।
- हालांकि, पूर्वी एशिया, मध्य एवं दक्षिण अमेरिका और भूमध्य रेखा के दक्षिण में स्थित अफ्रीकी देशों में नकारात्मक कार्बन संतुलन पाया गया है।
- SOC को राष्ट्रीय जलवायु योजनाओं में शामिल नहीं किया गया है।
इसके प्रमुख कारण हैं-
- कृषि से जुड़ी प्रबंधन पद्धतियों में सुधार के लिए किसानों को प्रोत्साहन का अभाव;
- SOC भंडारों की सटीक निगरानी करने में कठिनाई आदि ।
FAO द्वारा की गई प्रमुख सिफारिशें:
- SOC से संबंधित भू – सांख्यिकीय पद्धतियों और डेटा की सटीकता में सुधार करने की आवश्यकता है,
- पादप विकास को प्रोत्साहित करके घास के मैदानों के नुकसान को रोका जाना चाहिए,
- मृदा में कार्बन कैप्चरिंग ( अभिग्रहण या अधिग्रहण) को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, तथा अत्यधिक जैविक मृदा में कार्बन का संरक्षण किया जाना चाहिए ।
घास के मैदानों के बारे में
- घास के मैदान सामान्यतः खुले और निरंतर, घास के बड़े समतल क्षेत्र होते हैं। घास के मैदान अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर पाए जाते हैं।
- घास के मैदान मुख्यतः दो मुख्य प्रकार के होते हैं: उष्णकटिबंधीय और समशीतोष्ण ।
घास के प्रमुख मैदान :
- प्रेयरी – उत्तरी अमेरिका,
- पम्पास- दक्षिण अमेरिका,
- वेल्ड- दक्षिण अफ्रीका,
- स्टेपी- मध्य यूरेशिया तथा डाउंस – ऑस्ट्रेलिया ।
स्रोत – ऍफ़.ए.ओ.