मिसाइल रोधी एरो-4 सिस्टम
मिसाइल रोधी एरो 4 सिस्टम Arrow 4 Ballistic Missile| इज़राइल | अमेरिका
इज़राइल ने 18 फरवरी, 2021 में घोषणा की है कि वह अमेरिका के सहयोग से “एरो -4” नामक एक नई बैलिस्टिक मिसाइल शील्ड विकसित कर रहा है।
इस मिसाइल को रक्षात्मक प्रणाली में एक और परत के रूप में विकसित किया जा रहा है।
मुख्य बिंदु:
इजरायल के एरो-2 और एरो-3 इंटरसेप्टर पहले से ही बहुस्तरीय प्रणाली के तहत चालू हैं।
अमेरिका के सहयोग से एरो-4 के विकास के परिणामस्वरूप तकनीकी और परिचालन में और बेहतरी आएगी। यह प्रणाली वायुमंडल और अंतरिक्ष में आने वाली मिसाइलों को नष्ट कर सकती है।यह देशों को भविष्य के युद्ध के मैदान के खतरों के लिए तैयार करेगी।
एरो या हेट्ज़:
यह एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलों का परिवार है। यह सतह से हवा में मार करने वाली अन्य मिसाइलों की तुलना में इजरायली मिसाइल रक्षा प्रणाली को बैलिस्टिक मिसाइलों के मुकाबले अधिक प्रभावी बनाने के लिए तैयार किया गया है।
इन मिसाइलों को संयुक्त रूप से इज़राइल और अमेरिका द्वारा उत्पादित किया जा रहा है। इन मिसाइलों का विकास वर्ष 1986 में शुरू हुआ था। इस मिसाइल प्रणाली की देखरेख इजरायली रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी करती है।
बैलिस्टिक मिसाइल:
यह मिसाइल एक या एक से अधिक वॉरहेड वितरित करने के लिए एक बैलिस्टिक प्रक्षेपवक्र का अनुसरण करती है। इन मिसाइलों को अपेक्षाकृत संक्षिप्त अवधि के लिए निर्देशित किया जाता है।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस
- The biggest problem with the UPSC/IAS test series, and how you can fix it!
- Standalone Form 2 For Test Series
- Standalone Form For Test Series
- 7 Horrible Mistakes you are making by not joining UPSC/IAS Test Series
- 12 April MCQ (Quiz) English
- 12 April MCQ (Quiz) Hindi
- Question – Examine the contribution of the Non-Cooperation Movement in India’s freedom movement.
- प्रश्न 1. भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में असहयोग आन्दोलन के योगदान का परीक्षण कीजिये।
- 11 April MCQ (Quiz) English
- 11 April MCQ (Quiz) Hindi