मैंग्रोव वृक्षारोपण के लिए मिष्टी योजना (MISHTI Scheme) की घोषणा की गई

मैंग्रोव वृक्षारोपण के लिए मिष्टी योजना (MISHTI Scheme) की घोषणा की गई

केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने 01 फरवरी, 2023 को संसद में केन्द्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए मिष्टी योजना (MISHTI) पहल की घोषणा की।

  • वित्त मंत्री के अनुसार वन-रोपण में भारत को मिली सफलता के आधार पर मनरेगा, सीएएमपीए कोष और अन्य स्रोतों के बीच तालमेल के माध्यम से तटीय रेखा के साथ-साथ और लवण भूमि पर,
  • जहां भी व्यवहार्य हो मैंग्रोव प्लांटेशन के लिए ” तटीय पर्यावास और ठोस आमदनी के लिए मैंग्रोव पहल” (Mangrove Initiative for Shoreline Habitats & Tangible Incomes: MISHTI) मिष्टी की शुरूआत की जाएगी।

भारत में मैंग्रोव वन

  • मैंग्रोव कुल भारतीय भौगोलिक क्षेत्र का 0.15% कवर करते हैं। यह लगभग 4,975 वर्ग किलोमीटर है। अकेले पश्चिम बंगाल राज्य में भारत के मैंग्रोव का 42.45% है।
  • भारतीय मैंग्रोव लवणता में वृद्धि, ऑक्सीजन की कमी, और दैनिक ज्वारीय सैलाब जैसी सीमाओं का सामना कर रहे हैं।
  • मिष्टी ( (MISHTI) समुद्र तट के किनारे मैंग्रोव वन की रक्षा करेगी। बंगाल में मिष्टी का मतलब मीठा होता है।

योजना का मुख्य उद्देश्य

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य समुद्र तट के किनारे मैंग्रोव वृक्षारोपण करना है। देश के तटीय इलाकों में मैंग्रोव के पौधे रोपे जाएंगे।
  • मैंग्रोव वन आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार, गोवा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में फैले हुए हैं।
  • मिष्ठी योजना का मुख्य उद्देश्य “मैंग्रोव वनों का संरक्षण” करना है

योजना कार्यान्वयन

  • मिष्टी को CAMPA फंड, MGNREGS और अन्य स्रोतों को मिलाकर लागू किया जाएगा।
  • CAMPA फंड का अर्थ है Compensatory Afforestation Fund Management and Planning Authority (क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण)।
  • इस कोष की स्थापना देश में वनीकरण की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए की गई थी।
  • MGNREGS महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है। इसे 2005 के MGNREGA अधिनियम के तहत लॉन्च किया गया था।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course