मालाबार का 27वां अभ्यास
11 से 21 अगस्त, 2023 तक सिडनी में ‘मालाबार 27वां 2023 युद्ध अभ्यास (Malabar exercise 2023) का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी मेजबानी रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना (RAN) द्वारा की जा रही है।
इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री और आईएनएस कोलकाता ,अमेरिकी नौसेना (USN), जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना (RAN) के जहाज भाग ले रहे हैं ।
मालाबार अभ्यास
- विदित हो कि मालाबार समुद्री अभ्यास की श्रृंखला 1992 में भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में शुरू हुई थी ।
- यह इंडो-पसिफिक क्षेत्र में विश्व की चार प्रमुख नौसेनाओं को साथ लाने का अभ्यास है।
- 2020 में केवल रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना (RAN) की भागीदारी हुई थी।
INS सह्याद्री: INS सह्याद्री स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रोजेक्ट-17 श्रेणी के बहु-भूमिका वाले स्टील्थ फ्रिगेट का तीसरा जहाज है।
INS कोलकाता: INS कोलकाता स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रोजेक्ट – 15 ए श्रेणी के विध्वंसक का पहला जहाज है।
स्रोत – इकोनॉमिक्स टाइम्स