माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी में विस्फोट
हाल ही में इंडोनेशिया क्षेत्र के एक सक्रिय ज्वालामुखी ‘माउंट सिनाबंग’ में उद्गार हो गया है । इससे पहले इस ज्वालामुखी में वर्ष 2010 में विस्फोट हुआ था। माउंट सिनाबंग में 2010 का यह विस्फोट लगभग 400 वर्षों की निष्क्रियता के बाद हुआ था।
यह ज्वालामुखी उत्तरी सुमात्रा राज्य के कारो ज़िले में स्थित है। इसकी ऊँचाई 2,475 मीटर है। यह दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के प्रमुख सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।
मुख्य बिंदु
- सक्रिय ज्वालामुखी आकृति में लंबा एवं शंक्वाकार होता है, जो कठोर लावा और टेफ्रा की पर्तों से मिलकर बना होता है।
- इंडोनेशिया में इस तरह की ज्वालामुखी घटनाएँ होती ही रहती हैं, इसका मुख्य कारण यह है कि यह देश प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ वाली ज्वालामुखी पट्टी पर स्थित हैं । यहाँ पर विवर्तनिक प्लेटों के आपस में टकराने के फलस्वरूप भूकंपीय और ज्वालामुखी घटनाएँ होती हैं।
- विदित हो कि ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में विश्व के लगभग 75 प्रतिशत ज्वालामुखी मौजूद हैं, और लगभग 90 प्रतिशत भूकंप भी इसी क्षेत्र में दर्ज किये जाते हैं।
- ज्वालामुखी विस्फोट तब कहलाता है जब ‘मैग्मा’ जो कि पृथ्वी के मेंटल के पिघलने पर बनता है, पृथ्वी की सतह पर आ जाता है, और सतह पर आने के पश्चात् इसे ‘लावा’ कहा जाता हैं।
ज्वालामुखी के प्रकार( उद्गार की बारम्बारता के आधार पर)
- सक्रियया जाग्रत ज्वालामुखी
- प्रसुप्त ज्वालामुखी
- शान्त या मृत ज्वालामुखी
सक्रिय ज्वालामुखी(Active volcanoes)
- सक्रिय ज्वालामुखी में सदैव कुछ समय अंतर पर के बाद उद्गार होते रहते हैं, जिसके कारण इनमें से हमेशा धुआँ निकलता रहता है। वर्तमान समय में विश्व में सक्रिय ज्वालामुखियों की संख्या 500 है। इनमें प्रमुख हैं, इटली का एटना तथा भूमध्य सागर में सिसली के उत्तर में लिपारी द्वीप पर स्थित स्ट्राम्बोली।
- स्ट्राम्बोली में हमेशा प्रज्वलित गैस निकलती रहती है, जिससे आस-पास के क्षेत्र में प्रकाश बना रहता है। इसी वजह से इस ज्वालामुखी को ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है।
प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant volcano)
- जिसमे निकट अतीत में उद्गार नहीं हुआ है, लेकिन इसमें कभी भी उद्गार हो सकता है। ऐसे ज्वालामुखी को प्रसुप्त ज्वालामुखी कहते हैं ।
- इसके उदाहरण है- भूमध्य सागर का विसुवियस, सुंडा जलडमरूमध्य का क्रकाटोवा ,जापान का फ्यूजियामा और फिलिपिन्स का मियन आदि ।
शान्त ज्वालामुखी(Extinct or inactive volcanoes)
- ऐसा ज्वालामुखी जिसमें कई सदियों से कोई उदगार नहीं हुआ है, और जिसमें पुनः उदगार होने की संभावना भी नहीं हो।
- उदाहरन के तौर पर ईरान का कोह सुल्तान एवं देमवन्द, म्यांमार का पोपा, अफ्रीका का किलिमंजारो और दक्षिण अफ्रीका का चिम्बोराजो आदि प्रमुख हैं ।
स्रोत – द हिन्दू