माईगव (MyGov) पोर्टल के 7 वर्ष पूर्ण

माईगव (MyGov) पोर्टल के 7 वर्ष पूर्ण

माईगव (MyGov) पोर्टल के 7 वर्ष पूर्ण

28 जुलाई, माईगव (MyGov) पोर्टल ने सहभागितापूर्ण अमिशासन (Participatory Governance) के 7 वर्ष पूर्ण किए।

विदित हो कि ,28 जुलाई 2014 को आरंभ किया गया MyGov- पोर्टल एक अभिनव नागरिक संलग्नता मंच है। यहां सरकार नीति निर्माण प्रक्रिया में नागरिकों को शामिल करके तथा जनहित और कल्याण के मुद्दों पर उनकी राय प्राप्त करके सुशासन की दिशा में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करती है।

MyGov डिजिटल इंडिया कारपोरेशन का हिस्सा है। यह इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत कंपनी अधिनियम की धारा 8 के तहत स्थापित कंपनी है।

MyGov के प्रमुख योगदानः

  • प्रामाणिक सूचना का समय पर प्रसार ।
  • MyGov प्लेटफॉर्मः माईगव साथी (MyGov Saathi) पर 185 लाख से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं, जो विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर अपने विचार एवं सुझाव देते हैं।
  • नागरिकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति, डेटा संरक्षण नीति आदि प्रारूप नीतियों से संबंधित विभिन्न सुझावआमंत्रित किए गए थे।
  • यह प्रमुख राष्ट्रीय परियोजनाओं के प्रतीक चिन्हों (logo) और टैगलाइंस की क्राउडसोसिंग करने में सहायक सिद्ध हुआ है। स्वच्छ भारत, डिजिटल इंडियाअभियान आदि के लिए कुछ उल्लेखनीय प्रतीक चिन्ह यहीं से क्राउडसोर्स किए गए थे।
  • अभिशासन के उद्देश्य के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार (ICT) के अनुप्रयोग को साधारण तौर पर ई-गवर्नेस के रूप में जाना जाता है।
  • इसके माध्यम से नागरिकों और व्यवसायों को सुविधाजनक, कुशल एवं पारदर्शी तरीके से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
  • सरकार ने नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सभी सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘ई-क्रांतिः राष्ट्रीय ई-गवर्नेस योजना (NGP) 0’ लागू की है।
  • सहमागितापूर्ण अभिशासन उन प्रक्रियाओं में सन्निहित है, जो नागरिकों को सार्वजनिक निर्णयन की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सशक्त बनाती हैं। ज्ञातव्य है कि यहलोकतंत्र की कमियों से निपटने के लिए एक प्रभावी साधन के रूप में स्वीकृति प्राप्त कर रहा है।
  • सहभागितापूर्ण अभिशासन पद्धतियां सरकारी पारदर्शिता, जवाबदेही और अनुक्रियाशीलता तथा बेहतर लोक नीतियों एवं सेवाओं में योगदान कर रही हैं।

स्रोत –पीआईबी

MORE CURRENT AFFAIRS

 

[catlist]

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course