म्यांमार/मलेशिया इंडिया सिंगापुर ट्रांजिट (MIST)
हाल ही में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने ‘तटीय विनियमन क्षेत्र’ (CRZ) की मंजूरी के लिए चेन्नई में MIST कॉरिडोर बनाने का सुझाव दिया है।
म्यांमार/मलेशिया इंडिया सिंगापुर ट्रांजिट (MIST) एक अंतर्राष्ट्रीय सबमरीन केबल संचार नेटवर्क है। यह नेटवर्क भारतको म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर से जोड़ने के लिए समुद्र के नीचे से गुजरेगा।
यह एशिया में सुरक्षित, विश्वसनीय, मजबूत और किफायती दूरसंचार सुविधाएं प्रदान करेगा। इसका मुख्य ट्रंक रूट सिंगापुर में ‘तुआस’ से भारत में ‘मुंबई तक होगा।
MIST केबल सिस्टम की कुल लंबाई 8,100 कि.मी. है।
स्रोत –द हिन्दू