प्रश्न – भारत सहित सम्पूर्ण विश्व आज मरुस्थलीकरण की गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। इस समस्या से निपटने में ‘संयुक्तC राष्ट्र) मरुस्थूलीकरण रोकथाम अभिसमय’ (UNCCD) कितना प्रासंगिक है, चर्चा कीजिये।

Share with Your Friends

Upload Your Answer Down Below 

प्रश्न – भारत सहित सम्पूर्ण विश्व आज मरुस्थलीकरण की गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। इस समस्या से निपटने में ‘संयुक्तC राष्ट्र) मरुस्थूलीकरण रोकथाम अभिसमय’ (UNCCD) कितना प्रासंगिक है, चर्चा कीजिये। – 7 July 2021

Answer – (मरुस्थूलीकरण रोकथाम)

भारत सहित दुनिया भर में मरुस्थलीकरण का खतरा बढ़ता जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक हर साल करीब एक करोड़ 20 लाख हेक्टेयर जमीन रेगिस्तान में तब्दील हो रही है। दुनिया भर के 23% कृषियोग्य भूमि का मरुस्थलीकरण हो चुका है। वहीं भारत के 30%  हिस्से (लगभग 96.40 मिलियन हेक्टेयर) का मरुस्थलीकरण हुआ है। मरुस्थलीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें खेती योग्य उत्पादक भूमि अपनी उत्पादकता खो देती है।

मरुस्थलीकरण की प्रक्रिया में जमीन से नमी खत्म होती रहती है। ऐसे क्षेत्र में जल स्त्रोत भी सूख जाते हैं और जमीन बंजर होती जाती है। ऐसी जमीन खेती-किसानी के लिए उपयोगी नहीं रह जाती। इसके साथ ही पशु-पक्षी, वन्यजीव और वनस्पतियों का गुजारा भी मुश्किल हो जाता है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ‘मरुस्थलीकरण एटलस’ के मुताबिक मरुस्थलीकरण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य झारखंड है, जहां की लगभग 69% जमीन बंजर हो गई है। इसके बाद राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और गोवा का स्थान आता है। पर्यावरण मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, भू-क्षरण और मरुस्थलीकरण के कारण देश को 48.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो रहा है।

“मरुस्थल और मरुस्थलीकरण को एक साथ नहीं मिलाना चाहिए क्योंकि दोनों अलग-अलग संरचनाएं हैं। जहां मरुस्थल खुद में एक संपूर्ण प्राकृतिक व्यवस्था (ईको सिस्टम) है, वहीं मरुस्थलीकरण एक प्राकृतिक आपदा की तरह है, जो जल और जमीन के अतिशय दोहन की वजह से होता है।“

मरुस्थलीकरण की रोकथाम (मरुस्थूलीकरण रोकथाम) हेतु UNCCD के प्रयास –

  • UNCCD एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जो पर्यावरण एवं विकास के मुद्दों पर कानूनी रूप से बाध्यकारी है तथा यह मरुस्थलीकरण की रोकथाम हेतु विश्व के देशों को दिशा निर्देश प्रदान करता है।
  • इसके द्वारा मरुस्थलीकरण की चुनौती से निपटने के लिये अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 17 जून को ‘विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस’ मनाया जाता है।
  • बॉन चुनौती (Bonn Challenge) एक वैश्विक प्रयास है। इसके तहत वर्ष 2020 तक दुनिया के 150 मिलियन हेक्टेयर गैर-वनीकृत एवं बंजर भूमि पर और वर्ष 2030 तक 350 मिलियन हेक्टेयर भूमि पर वनस्पतियाँ उगाई जाएंगी।

चुनौतियाँ

  • वैश्विक स्तर पर किये जा रहे उपरोक्त प्रयासों को देश प्रभावी तरीके से लागू नहीं कर पा रहे हैं।
  • अल्पविकसित व विकासशील देश तकनीक व वित्त के अभाव के चलते मरुस्थलीकरण को रोकने के प्रयासों में विफल हो जाते हैं।
  • विकसित देशों के स्वार्थपूर्ण रवैये के चलते वे पर्यावरण से अधिक अपने विकास को महत्त्व देते हैं।
  • आम जनता में जागरूकता के अभाव के चलते मरुस्थलीकरण को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों की रोकथाम में कमी नहीं आ पा रही है।
  • इसके अतिरिक्त मिट्टी का जल एवं वायु से कटाव, औद्योगिक कचरा, कृषि में रसायनों का प्रयोग, निर्वनीकरण, तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या आदि प्रमुख समस्याएँ हैं।

मरुस्थलीकरण की समस्या जिस रफ़्तार से बढ़ रही है, उसकी रोकथाम में UNCCD अकेला प्रभावी नहीं हो सकता। इस समस्या के समाधान हेतु संपूर्ण विश्व को एक साथ आने की ज़रुरत है तथा देशों के साथ-साथ नागरिकों को भी अपने स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। इसके लिये निम्न प्रयास किये जा सकते हैं-

  • वृक्षारोपण की दर को तेज़ी से बढ़ाना एवं समानांतर रूप से निर्वनीकरण पर रोक लगाना।
  • मरुस्थलीय क्षेत्र में क्षेत्र के अनुकूल पौधों को लगाना।
  • मिटटी के अपरदन को रोकना, साथ ही कृषि कार्यों में अत्यधिक रासायनिक उर्वरक का प्रयोग न करते हुए मरुस्थलीय क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई (Micro Irrigation) को बढ़ावा देना।
  • अवैध खनन गतिविधियों पर रोक एवं कॉर्पोरेट कंपनियों को ‘कॉर्पोरेट सोशल रेस्पान्सिबिलिटी के तहत वृक्षारोपण का कार्य सौंपा जाना।

Download our APP – 

Go to Home Page – 

Buy Study Material – 

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment

Click to Join Our Current Affairs WhatsApp Group

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilation & Daily Mains Answer Writing Test & Current Affairs MCQ

In Our Current Affairs WhatsApp Group you will get daily Mains Answer Writing Question PDF and Word File, Daily Current Affairs PDF and So Much More in Free So Join Now

Register For Latest Notification

Register Yourself For Latest Current Affairs

April 2023
M T W T F S S
« Mar    
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Mains Answer Writing Practice

Recent Current Affairs (English)

Current Affairs (हिन्दी)

Subscribe Our Youtube Channel

Register now

Get Free Counselling Session with mentor

Download App

Get Youth Pathshala App For Free

Hi, there

Welcome to Youth Destination IAS

We have a perfect gift For you:
Open Access to the Youth Destination Library

THANK YOU