भोजशाला (Bhojshala)
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI), केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस धार जिले में भोजशाला के स्मारक पर विवाद से संबंधित एक याचिका पर भेजे गए हैं।
भोजशाला के बारे में–
- 11वीं सदी के इस स्मारक का संरक्षण ASI द्वारा किया जाता है।
- परमार वंश के राजा भोज (1000-1055 ई.) ने धार में एक महाविद्यालय की स्थापना की थी। बाद में यह भोजशाला’ के नाम से विख्यात हो गया था।
- इस भोजशाला या सरस्वती के मंदिर के अवशेष प्रसिद्ध कमल मौलाना मस्जिद में दिखाई देते हैं। इसे धारा के मुस्लिम कुलीनों ने मस्जिद में रूपांतरित करवा दिया था।
स्रोत –द हिन्दू