राष्ट्रीय विकास के लिए भू-स्थानिक रणनीति रिपोर्ट

राष्ट्रीय विकास के लिए भूस्थानिक रणनीति रिपोर्ट

  • हाल ही में जियोस्मार्ट इंडिया 2022 सम्मेलन में राष्ट्रीय विकास के लिए भू-स्थानिक रणनीति रिपोर्ट (Geospatial Strategy for National Development report) का अनावरण किया गया है।
  • यह रिपोर्ट जियोस्पेशियल वर्ल्ड ने तैयार की है। इसमें भारतीय भू-स्थानिक उद्योग से जुड़े अवसरों और चुनौतियों का उल्लेख किया गया है।
  • उन सभी तकनीकों को भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी कहा जाता है, जिनका उपयोग भौगोलिक सूचना प्राप्त करने, उसमें बदलाव करने और भंडारित करने के लिए किया जाता है।
  • ऐसी तकनीकों के उदाहरण हैं- GIS, GPS, रिमोट सेंसिंग, जियोफेंसिंग आदि ।

रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष

  • भू-स्थानिक बाजार के वर्ष 2025 तक 16 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है। वर्ष 2022 और वर्ष 2025 के बीच यह बाजार 10.35% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR ) से विकास करेगा ।
  • वर्ष 2022 में वैश्विक नेविगेशन उपग्रह प्रणाली और पोजिशनिंग की बाजार हिस्सेदारी लगभग 59 प्रतिशत होगी।
  • इस क्षेत्र के विकास को रक्षा और खुफिया सूचना, शहरी विकास, कृषि तथा भूमि प्रशासन जैसे क्षेत्रक गति प्रदान करेंगे।
  • भू-स्थानिक डेटा के लिए दिशा-निर्देश 2021 तथा ड्रोन नियम, 2021 ने भू-स्थानिक डेटा और सूचना को लोकतांत्रिक एवं उदारीकृत बना दिया है।

प्रमुख चुनौतियां: आधुनिक व सटीक जियोडेटिक और टेरेस्ट्रियल पोजिशनिंग आवर्धन (augmentation) अवसंरचना स्थापित करने में देरी इस क्षेत्र के विकास को प्रभावित कर रही है।

  • रीयल-टाइम आधार पर डेटा संग्रह और विश्लेषण का अभाव है।
  • भू-स्थानिक मानकों का प्रभावी तरीके से कार्यान्वयन नहीं किया जा रहा है।
  • अलग-अलग हितधारकों के बीच सहयोग का अभाव है।

सुझाव : भू-स्थानिक औद्योगिक विकास बोर्ड और कोष स्थापित किया जाना चाहिए।

  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) और स्थानीय विनिर्माण क्षमताओं की भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए।
  • लचीली पोजीशन, नेविगेशन और टाइमिंग (PNT) अवसंरचना विकसित की जानी चाहिए।
  • भू – स्थानिक इन्क्यूबेशन केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए। इसके अलावा, अनुसंधान एवं विकास पर दीर्घकालिक समझौते को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course