भुगतान संग्राहक

भुगतान संग्राहक

हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 32 संस्थाओं को भुगतान संग्राहक (Payment Aggregator) का लाइसेंस प्रदान किया है।

  • RBI ने भुगतान संग्राहकों और पेमेंट गेटवे को विनियमित करने के लिए 2020 में भुगतान संग्राहक फ्रेमवर्क जारी किया था।
  • इस फ्रेमवर्क के तहत पात्र संस्थाओं को भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत प्राधिकार (Authorisation) प्राप्त करने के लिए आवेदन करना आवश्यक था।
  • भुगतान संग्राहक और पेमेंट गेटवे ऑनलाइन स्पेस में भुगतान की सुविधा प्रदान करने वाले मध्यवर्ती हैं।

भुगतान संग्राहक-

  • ये ऐसी संस्थाएं हैं, जो ई-कॉमर्स साइट्स और व्यापारियों द्वारा ग्राहकों के भुगतान दायित्वों को ‘करने के लिए उनसे अलग-अलग भुगतान साधनों (नकद / चेक, ऑनलाइन भुगतान आदि) को स्वीकार करने की सुविधा प्रदान करती हैं।
  • भुगतान संग्राहक (Payment Aggregator) संस्थाएं ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करती हैं, उन्हें जमा करती हैं और निर्धारित अवधि के बाद उन्हें व्यापारियों को हस्तांतरित कर देती हैं ।

पेमेंट गेटवे-

  • ये ऐसी संस्थाएं होती हैं, जो ऑनलाइन भुगतान लेन-देन की राह और प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित अवसंरचना प्रदान करती हैं ।
  • इन संस्थाओं की निधियों के प्रबंधन में कोई भागीदारी नहीं होती है।

भुगतान संग्राहक की स्थापना के लिए RBI द्वारा निर्धारित मुख्य आवश्यकताएं

  • ऐसी संस्था कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत एक निगमित कंपनी होनी चाहिए ।
  • ऐसी संस्था की नेटवर्थ मार्च 2021 तक 15 करोड़ रुपये और मार्च 2023 तक 25 करोड़ रुपये होनी चाहिए ।
  • ग्राहक शिकायत निवारण तंत्र और विवाद प्रबंधन फ्रेमवर्क की स्थापना की जानी चाहिए।
  • इनका सार्वजनिक रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए। साथ ही, इनके लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाना चाहिए।

स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course