प्रधान मंत्री ने जारी किया भारत 6G विज़न डॉक्यूमेंट
भारत 6G विज़न डॉक्यूमेंट को हाल ही में टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ऑन 6G (TIG – 6G ) ने तैयार किया है। इस समूह का गठन नवंबर 2021 में संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT) ने किया था ।
इसका उद्देश्य ऐसी 6G नेटवर्क तकनीकों का डिजाइन, विकास और उन्हें लागू करना है, जो सर्वव्यापी रूप से कुशल हों तथा सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करती हों।
विज़न डॉक्यूमेंट के मुख्य बिंदु
भारत 6G मिशन को दो चरणों में विभाजित किया जा सकता है:
- चरण 1 (2023–2025 ): इसमें अन्वेषणात्मक विचारों, जोखिमपूर्ण मार्गों और प्रूफ-ऑफ- कॉन्सेप्ट टेस्ट का समर्थन करना शामिल है।
- चरण 2 (2025-2030 ): इसमें संभावित प्रौद्योगिकी समाधानों पर विचार करना और उसे उपलब्ध कराना शामिल है।
टास्क फोर्स द्वारा की गई प्रमुख सिफारिशें
- एक नवोन्मेषी वित्त-पोषण तंत्र की स्थापना करनी चाहिए । इसके माध्यम से 6G में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योग, स्टार्ट-अप्स, शैक्षणिक समुदाय तथा राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को सहायता प्रदान करनी चाहिए ।
- विशेष रूप से उच्च आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम का साझा उपयोग किया जाना चाहिए।
- इंटरऑपरेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक मानक मंचों में भागीदारी की जानी चाहिए।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस