भारत 6G एलायंस (B6GA) लॉन्च
हाल ही में दूरसंचार विभाग (DoT) ने भारत 6G एलायंस (B6GA) लॉन्च किया है।
भारत 6G एलायंस (B6GA) एक सहयोगी मंच है। इसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियां, शिक्षाविद, अनुसंधान संस्थान और मानक विकास संगठन शामिल हैं।
यह अन्य 6G वैश्विक एलायंस के साथ गठबंधन बनाएगा और समन्वय स्थापित करेगा । साथ ही, यह अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगा।
B6GA के उद्देश्य –
- भारत को किफायती 5G व 6G, तथा अन्य भावी दूरसंचार समाधानों से संबद्ध बौद्धिक संपदा, उत्पादों और समाधानों का अग्रणी वैश्विक आपूर्तिकर्ता बनाना ।
- इंडिया @ 2030 के लिए एक शक्तिशाली चालक के रूप में 6G प्रौद्योगिकियों का उपयोग करना ।
- प्रौद्योगिकी संबंधी जरूरतों के साथ-साथ 6G की व्यावसायिक और सामाजिक आवश्यकताओं को भी समझना ।
- भारत में “भारत 6G विज़न” के कार्यान्वयन के लिए तैयार रहने हेतु परामर्श – पत्र विकसित करना ।
6G नेटवर्क, 5G की अगली पीढ़ी है। इसकी प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
- यह उच्चतर आवृत्तियों {sub-6 GHz और 95 GHz से 3 THz (टेरा हर्ट्ज)] का उपयोग करती है,
- यह 1,000 Gbps तक की पीक डेटा रेट प्रदान करती है,
- यह कम लेटेंसी (1 मिली – सेकंड) वाली प्रौद्योगिकी है।
- लेटेंसी: प्रसारण और प्राप्ति में विलंब
- महत्त्व: यह हाई परफॉरमेंस कंप्यूटिंग (HPC) एज कंप्यूटिंग, प्रौद्योगिकी अभिसरण आदि में सहायक है ।
स्रोत – पी.आई.बी.