भारत सरकार ने ‘6’ प्रौद्योगिकी नवाचार मंच लॉन्च किये गए
हाल ही में, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय द्वारा भारत में विश्व स्तर पर प्रतियोगी विनिर्माण के लिए प्रौद्योगिकियों के विकास हेतु छह प्रौद्योगिकी नवाचार मंच लॉन्च किये गए है।
ये विगत वर्ष आरंभ की गई उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं की पृष्ठभूमि में लांच किए गये हैं, जो भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने पर केन्द्रित हैं।
6 मंच इस प्रकार हैं:-
- सेंट्रल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (CMTI), बेंगलुरु द्वारा विकसित दृष्टि, मशीन उपकरण क्षेत्र पर केंद्रित है।
- भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के सहयोग से हिंदुस्तान मशीन टूल्स (HMT) द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी और नवाचार मंच, मशीन उपकरण क्षेत्र में आयात को कम करने पर केंद्रित है।
- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा विकसित एक डिजिटल रूप से सक्षम प्लेटफॉर्म संरचना (SanRachna) नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र पर केंद्रित है।
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास द्वारा विकसित काइट –(kite – प्रौद्योगिकी संवर्धन के लिएज्ञान एकीकरण) मंच, आभासी वास्तविकता, स्वचालन, उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकियों और रोबोटिक्स पर केंद्रित है।
- इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) द्वारा एस्पायर ASPIRE (ऑटोमोटिवसॉल्यूशंस पोर्टल फॉर इंडस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन) मंच, ऑटोमोटिव तकनीक पर ध्यान केंद्रित करता है।
- ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा टेकनोवुस (TECHNOVUUS), सतत गतिशीलता पर केंद्रित है ।
ये मंच चार स्तंभों पर आधारित है:
- प्रौद्योगिकी विकास के इच्छुक उद्योग,
- सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) और विश्वविद्यालय, जो इन तकनीकों को विकसित करते हैं,
- शैक्षिक संस्थान और छात्र, जो विकास प्रक्रिया की मेजबानी करते हैं और
- अनुसंधान एवं विकास केंद्र।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस