भारत में सड़क दुर्घटनाएं 2021 वार्षिक रिपोर्ट
हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2021’ वार्षिक रिपोर्ट जारी की है।
यह सड़क दुर्घटनाओं के मापदंडों जैसे – दुर्घटनाओं की संख्या, मृत्यु, घातक दुर्घटनाएं, घायलों की संख्या आदि पर आधारित है।
रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष
- वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 1 प्रतिशत की और घायलों की संख्या 14.8 प्रतिशत की कमी आई है।
- हालांकि, वर्ष 2019 की समान अवधि की तुलना में वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।
- वर्ष 2020 में देश में सड़क दुर्घटनाओं, उनसे संबंधित मौतों और घायलों की संख्या में अभूतपूर्व गिरावट देखने को मिली थी।
- सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें उत्तर प्रदेश में (कुल की 8 प्रतिशत) दर्ज की गई थी । इसके बाद तमिलनाडु ( 10 प्रतिशत) का स्थान आता है।
सड़क सुरक्षा के लिए शुरू की गई पहलें
- सड़क सुरक्षा कार्यक्रमः यह कार्यक्रम विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित है। इसे राज्यों की क्षमता निर्माण के लिए शुरू किया गया है।
- सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों के विश्लेषण हेतु एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (RAD) प्रणाली का विकास किया गया है।
- मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड का गठन किया गया है।
- जिला ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए योजना शुरू की गई है।
- सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं।
- भारत, सड़क सुरक्षा पर ब्रासीलिया घोषणा पत्र (2015) का हस्ताक्षरकर्ता है।
स्रोत – पी.आई.बी.