भारत में बाल तस्करी (Child Trafficking) विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

भारत में बाल तस्करी (Child Trafficking) विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

संयुक्त राष्ट्र-विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून, 2023 को मनाया गया। इस वर्ष इस दिवस की थीम थी- “सभी के लिए सामाजिक न्याय बाल श्रम की समाप्ति” (Social Justice for All End Child Labour)।

  • एक अनुमान के अनुसार विश्व में 16 करोड़ बच्चे जीवनयापन के लिए श्रम करते हैं । इसका आशय है कि लगभग हर 10 में से एक बच्चा स्कूल जाने की बजाय कहीं-न-कहीं मजदूरी कर रहा होता है ।
  • बाल तस्करी कई रूपों में देखी जा सकती है, जैसे कि घरेलू श्रम; उद्योगों में जबरन बाल श्रम; भिक्षावृत्ति; मानव अंग व्यापार और वाणिज्यिक लैंगिक शोषण ।
  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार भारत में 2021 में श्रम, भिक्षावृत्ति और लैंगिक शोषण के लिए हर दिन आठ बच्चों की तस्करी की गई थी ।

बाल तस्करी के लिए निम्नलिखित कारण जिम्मेदार हैं:

  • गरीबी एवं भुखमरी,रोजगार की कमी,जाति और समुदाय आधारित भेदभाव,
  • ग्रामीण क्षेत्रों में अनुचित व्यवहार, तथा कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन जैसे अन्य बाह्य कारण आदि ।

भारत में तस्करी-विरोधी कानून

  • अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 : यह कानून अनैतिक व्यापार और देह व्यापार को रोकता है।
  • आश्रम पद्धति (उन्मूलन) अधिनियम, 1976 : यह कानून कमजोर वर्ग के लोगों के आर्थिक और शारीरिक शोषण को रोकने के लिए बंधुआ मजदूरी प्रणाली को समाप्त करता है।
  • मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994: यह कानून मानव अंगों के वाणिज्यिक उपयोग को दंडनीय अपराध बनाता है।
  • लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 : यह कानून लैंगिक अपराध, लैंगिक उत्पीड़न तथा पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों से बच्चों को संरक्षण प्रदान करता है ।

स्रोत – हिन्दुस्तान टाइम्स   

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course