‘भारत में प्रवास 2020-2021’ रिपोर्ट
हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने ‘भारत में प्रवास 2020-2021’ रिपोर्ट जारी की है ।
यह रिपोर्ट जुलाई 2020-जून 2021 के लिए आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के वार्षिक चक्र के दौरान प्रवास पहलुओं पर पहली बार संग्रहित अतिरिक्त डेटा पर आधारित है।
यह रिपोर्ट ‘अस्थायी आगंतुकों’ और ‘प्रवासियों की श्रेणियों’ में अंतर करती है।
रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष
- अखिल भारतीय प्रवास दर 9% है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रवास दर क्रमशः 26.5% और 34.9% थी।
- पुरुषों की तुलना में महिलाओं में प्रवास दर (9%) अधिक दर्ज की गयी है।
- महिलाओं में, विवाह के लिए प्रवास दर का उच्चतम स्तर (8%) देखा गया है।
- 9% अस्थायी आगंतुक, परिवार/ रिश्तेदारों/ मित्रों से मिलने के लिए स्थानांतरित हुए थे।
- महामारी के दौरान रिवर्स माइग्रेशन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च बेरोजगारी दर देखी गयी। इसने ग्रामीण संकट को जन्म दिया।
स्रोत –द हिन्दू