भारत में नैदानिक परीक्षण (Clinical Trials) के अवसर रिपोर्ट जारी

भारत में नैदानिक परीक्षण (Clinical Trials) के अवसर रिपोर्ट जारी

PwC इंडिया और यूएस-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स (USAIC) की रिपोर्ट के अनुसार नैदानिक परीक्षण करने के लिए भारत एक अनुकूल गंतव्य के रूप में उभर रहा है ।

भारत में नैदानिक परीक्षण (Clinical Trials) के अवसर’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में निम्नलिखित तथ्यों को रेखांकित किया गया है-

  • समग्र नैदानिक परीक्षण में भारत की भागीदारी लगभग 3% है। हालांकि, सबसे अधिक प्रचलित बीमारियों जैसे- श्वसन संक्रमण, हृदय रोग आदि के वैश्विक बोझ में भारत की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से अधिक है। यह भारत में शीर्ष फार्मा क्षेत्रक की क्षमता का उपयोग न किए जाने को दर्शाता है ।
  • नैदानिक परीक्षण लोगों पर किए जाने वाले शोध अध्ययन होते हैं। इनके माध्यम से चिकित्सा, शल्य चिकित्सा या व्यवहार संबंधी हस्तक्षेपों का मूल्यांकन किया जाता है।
  • ये परीक्षण औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940; भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद अधिनियम, 1956 तथा भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1970 द्वारा शासित होते हैं।

क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री-इंडिया (CTRI)

  • क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री – इंडिया (CTRI) को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के राष्ट्रीय चिकित्सा सांख्यिकी संस्थान के साथ होस्ट किया गया है।
  • CTRI को 2007 में लॉन्च किया गया था । यह भारत में किए गए नैदानिक परीक्षणों के पंजीकरण के लिए एक निःशुल्क और ऑनलाइन सार्वजनिक रिकॉर्ड प्रणाली है।
  • इसके अतिरिक्त, CTRI उन देशों में किए जा रहे नैदानिक अध्ययनों को भी पंजीकृत करता है, जिनकी अपनी प्राथमिक रजिस्ट्री नहीं है ।
  • इसे एक स्वैच्छिक उपाय के रूप में शुरू किया गया था। वर्ष 2009 से भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) CTRI में परीक्षण पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने CTRI को प्राथमिक रजिस्ट्री के रूप में मान्यता दी है।

नैदानिक परीक्षण के नैतिक निहितार्थ

  • साक्षरता का अभाव होने और कंपनियों द्वारा धोखेबाजी के माध्यम से ऐसे परीक्षणों की पूरी सच्चाई बताए बिना भाग लेने वालों की सहमति ले ली जाती है।
  • नैदानिक परीक्षण ज्यादातर गरीबों पर किए जाते हैं । इस परीक्षण के परिणामस्वरूप अक्सर उन्हें ऐसा उपचार मिल जाता है, जिसे वे वहन नहीं कर सकते हैं।

स्रोत – इकोनॉमिक्स टाइम्स

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course