भारत भूटान व्यापार संपर्क
इन दोनों देशों के मध्य व्यापार संपर्क बढ़ाने के लिए सात अतिरिक्त प्रवेश और निकास बिंदुओं को औपचारिक स्वरूप प्रदान किया गया है।
इनमें नगरकाटा भूमि सीमा शुल्क स्टेशन; अगरतला भूमि सीमा शुल्क स्टेशन; पांडु बंदरगाह (गुवाहाटी स्टीमर घाट); जोगीघोपा बंदरगाह; एशियाई राजमार्ग 48; कामर्दविसा और बीरपारा शामिल हैं।
वर्ष 2020-21 में 1.083 बिलियन अमेरिकी डॉलर के कुल व्यापार के साथ भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश है ।
भूटान को निर्यात किए जाने वाले प्रमुख उत्पादों में शामिल हैं: पेट्रोलियम उत्पाद, खनिज उत्पाद, मशीनरी, ऑटोमोबाइलऔर पुर्जे आदि।
भूटान से आयात किए जाने वाले प्रमुख उत्पादों में शामिल हैं: विद्युत, आधारभूत धातुएं और सामग्री, खनिज काष्ठ व लकड़ी के उत्पाद आदि।
स्रोत – द हिन्दू