भारत – भूटान का सीमा-विहीन कर निरीक्षक कार्यक्रम (TIWB) कार्यक्रम
हाल ही में, भारत ने भूटान के साथ मिलकर ‘सीमा-विहीन कर निरीक्षक कार्यक्रम’ (Tax Inspectors Without Borders- TIWB) की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम लगभग 24 महीने तक चलेगा ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, अंतरराष्ट्रीय कराधान और हस्तांतरण मूल्य निर्धारण क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना है ।
सीमा-विहीन कर निरीक्षक कार्यक्रम’ (TIWB) कार्यक्रम के लाभ:
- TIWB कार्यक्रम के माध्यम से भारत, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और TIWB सचिवालय के सहयोग से भूटान के लेखा परीक्षकों को तकनीकी ज्ञान तथा आवश्यक कौशल प्रशिक्षण हस्तांतरित करेगा तथा सर्वोत्तम लेखा तौर-तरीके भी साझा करेगा।
- इसके अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूटान को कर प्रशासन (TEX GOVERNENCE) को मजबूत करने में सहायता प्रदान करना भी है।
TIWB कार्यक्रम के बारे में:
- इस कार्यक्रम को, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Program – UNDP) और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (Organization for Economic Cooperation and Development – OECD) के द्वारा संयुक्त रूप आयोजित किया जाता है।
- TIWB पहल का उद्देश्य, एक लक्षित, सद्य अनुक्रिया (रियल-टाइम) ‘करने के साथ सीखें’ (learning by doing) पद्धति के द्वारा विकासशील देशों में ‘कर-प्रशासन’ सहित लेखा-परीक्षा (ऑडिट) संबंधी आवश्यक जानकारी और कौशल को साझा करते हुए इन देशों के कर-प्रशासनों को सशक्त बनाना है।
- TIWB का मुख्य कार्य, साधारण ऑडिट और विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय कर मामलों से संबंधित ऑडिट संबधित कौशल क्षमता का सृजन करने तथा विकासशील देशों के कर-प्रशासनों में सामान्य ऑडिट कौशल क्षमता का विकास करने हेतु विशेषज्ञों को भेजकर सहायता उपलब्ध कराने पर केंद्रित है।
स्रोत – द हिन्दू