भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन

भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना ने 18 मार्च 2023 को संयुक्त रूप से 131 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (India-Bangladesh Friendship Pipeline: IBFP) का वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया है ।

  • विदित हो कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर 2018 में इस पाइपलाइन के निर्माण की आधारशिला रखी थी।
  • नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड 2015 से बांग्लादेश को पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति कर रही है। यह भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच दूसरी सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन है। ऐसी क्रॉस बॉर्डर पाइपलाइन भारत और नेपाल के बीच बिछायी गयी थी।
  • IBFP भारत और बांग्लादेश के बीच पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन (cross border energy pipeline) है।
  • यह पाइपलाइन 1 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) हाई-स्पीड डीजल (HSD) को बांग्लादेश तक पहुंचाएगी।
  • दोनों देशों की बीच यह पहली क्रॉस-बॉर्डर फ्रेंडशिप पाइपलाइन ₹377 करोड़ की अनुमानित लागत से बनाई गई है, जिसमें से लगभग ₹285 करोड़ की लागत से बनी पाइपलाइन का बांग्लादेश हिस्सा भारत सरकार द्वारा अनुदान सहायता के तहत वहन किया गया है।
  • यह पाइपलाइन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के मार्केटिंग टर्मिनल से बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के परबतीपुर शहर में राज्य द्वारा संचालित बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसी) के तेल डिपो तक ईंधन ले जाएगी।
  • कस्टडी ट्रांसफर पॉइंट सिलीगुड़ी के उपनगरीय इलाके में बांग्लाबंधा अंतर्राष्ट्रीय सीमा बिंदु पर होगा। बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पास बांग्लादेश के भीतर एकमात्र विपणन अधिकार होगा।

स्रोत – पी.आई.बी.

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course