भारत ने CTED के अधिदेश को नवीनीकृत करने वाले UNSC के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया
हाल ही में भारत ने आतंकवाद-रोधी समिति के कार्यकारी निदेशालय (CTED) के अधिदेश को नवीनीकृत करने वाले UNSC के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है ।
- भारत, ने CTED के अधिदेश को 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ाने वाले प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। उल्लेखनीय है कि भारत वर्ष 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद रोधी समिति (CTC) की अध्यक्षता करेगा।
- CTC के अध्यक्ष के रूप में, भारत आतंकवाद का सामना करने के लिए बहुपक्षीय प्रतिक्रिया को मजबूत करने में CTC की भूमिका को और आगे बढ़ाने हेतु बेहतर प्रयास करेगा।
- भारत यह भी सुनिश्चित करेगा कि आतंकवाद के खतरे के प्रति वैश्विक प्रतिक्रियास्पष्ट, अविभाजित और प्रभावी बनी रहे।
- CTED की स्थापना UNSC के प्रस्ताव 1535 के माध्यम से वर्ष 2004 में की गई थी। यहआतंकवाद रोधी समिति (CTC) का समर्थन करने वाला एक विशेषज्ञ निकाय है।
- CTED सदस्य देशों के आतंकवाद-रोधी प्रयासों का आकलन करने के लिएआतंकवाद-रोधी समिति की ओर से सदस्य देशों का दौरा करता है। इस आकलन में की गई प्रगति, शेष कमी, तकनीकी सहायता आवश्यकताओं से संबंधित प्राथमिकता वालेक्षेत्र आदि शामिल हैं।
- CTC की स्थापना UNSC के प्रस्ताव 1373 (वर्ष 2001) द्वारा की गई थी। यह प्रस्ताव घरेलू, अपने संबद्ध क्षेत्रों और विश्व भर में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए UNSC के सभी सदस्य देशों के कानूनी एवं संस्थागत क्षमता को बढ़ाने वाले उपायों को लागू करने से संबंधित था।
- CTC की स्थापना UNSC के प्रस्ताव 1373 (वर्ष 2001) द्वारा की गई थी। यह प्रस्ताव घरेलू, अपने संबद्ध क्षेत्रों और विश्व भर में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए UNSC के सभी सदस्य देशों के कानूनी एवं संस्थागत क्षमता को बढ़ाने वाले उपायों को लागू करने से संबंधित था।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के अन्य आतंकवाद-रोधी उपाय
वैश्विक आतंकवाद-रोधी मंच (Global Counter-Terrorism Forum: GCTF): यह संयुक्त राष्ट्र के ढांचे के बाहर एक कार्रवाई-उन्मुख मंच है। इसका उद्देश्य आतंकवाद से निपटने हेतु प्रभावीबहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है।
आतंकवाद-रोधी कार्यान्वयन कार्य बल (Counter-Terrorism Implementation Task Force: CTITF): इसका लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के आतंकवाद रोधी प्रयासों के समन्वय और सुसंगतता को बढ़ाना है।
संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आतंकवाद रोधी रणनीति: आतंकवाद का सामना करने के लिए राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में वृद्धि करने हेतु एक विशिष्टवैश्विक साधन।
स्रोत – द हिन्दू