भारत गौरव योजना के तहत देश की पहली निजी ट्रेन
भारत गौरव योजना के तहत कोयंबटूर उत्तर से साईनगर शिर्डी के लिए “भारत गौरव ट्रेन” की पहली सेवा शुरू की गई है।
भारत गौरव ट्रेनें थीम-आधारित ट्रेनें हैं। इन्हें नवंबर, 2021 में भारतीय रेलवे ने शुरू किया था।
लक्ष्यः
- भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों को भारत तथा विश्व के लोगों को दिखाना।
- इस योजना का उद्देश्य थीम आधारित ट्रेनों के संचालन हेतु पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों की प्रमुख क्षमता का लाभ उठाना है। इससे भारत की विशाल पर्यटक क्षमता का दोहन हो सकेगा।
भारत गौरव योजना के दिशा-निर्देश, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कोऑपरेशन (IRCTC) द्वारा पहले से चल रही पर्यटक सर्किट ट्रेनों के साथ-साथ ‘बौद्ध सर्किट’ पर्यटक ट्रेनों पर भी लागू होते हैं।
स्रोत –द हिन्दू