भारत और फ्रांस द्विपक्षीय अभ्यास वरुण 2021 का आयोजन

Share with Your Friends

भारत और फ्रांस द्विपक्षीय अभ्यास वरुण 2021 का आयोजन

हाल ही में भारत और फ्रांसके बीच ‘वरुण-2021’ नौसेना अभ्यास के 19वें संस्करण को 25 अप्रैल को आयोजित किया गया है।

विदित हो कि ‘वरुण-2021’ नौसेना अभ्यास को अरब सागर में आयोजित किया गया ,जो 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चला।

मुख्य बिंदु

  • ‘वरुण’ अभ्यास में भारत की ओर से भारतीय नौसेनाका नेतृत्व रियर एडमिरल अजय कोचर द्वारा एवं फ्रांस की नौसेना का नेतृत्व रियर एडमिरल मार्क ऑसैडेटन द्वारा किया गया है।
  • इस अभ्यास में भारतीय नौसेना की गाइडेड मिसाइल स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस कोलकाता, गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट्स ,आईएनएस तरकश और आईएनएस तलवार, फ्लीट सपोर्ट शिप आईएनएस दीपक, सीकिंग 42बी और चेतक इंटीग्रल हेलिकॉप्टरों के साथ एक कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी और पी8-आई लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट को शामिल किया गया था ।
  • फ्रांसीसी नौसेना की ओर से इस अभ्यास में विमान वाहक पोत चार्ल्स-डी-गॉल द्वारा राफेल-एम फाइटर, ई2सी हॉकवे एयरक्रॉफ्ट और कैलमन एम एवं दाउफिन हेलीकॉप्टरों के साथ क्षितिज-श्रेणी का एयर डिफेंस डिस्ट्रॉयर शेवेलियर पॉल, एक्विटाइन-क्लास मल्टी-मिशन फ्रिगेट एफएनएस प्रोवेंस , एक कैलमन एम हेलीकाप्टर और कमांड एंड स्प्लाई जहाज वार ने भाग लिया है।

मुख्य आकर्षण

इस अभ्यास के दौरान समुद्र में उच्च स्तरीय नौ-सैनिक अभियानों के तहत उन्नत एयरडिफेंस और एंटी-सबमरीन अभ्यास, इंटेंस फिक्सड और रोटरी विंग फलांईग ऑपरेशन, सामरिक युद्धाभ्यास, सरफेस एंड एंटी एयर वेपन फायरिंग, अंडरवे पुनःपूर्ति आदि अभियानों को देखा गया है ।

भारत –फ़्रांस के बीच वरुण नौ सेना अभ्यास के उद्देश्य:

  • वरुण अभ्यास के माध्यम से दोनो देशों की नौ-सेनायें अपने-अपने युद्ध कौशलों का प्रदर्शन कर अपनी युद्ध कौशल क्षमता को निखारने का प्रयास करते हैं ।
  • वरुण-21,दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में वृद्धि करेगा साथ ही नौसेनाओं के बीच समन्वय स्थापितकरेगा ,जिससे समुद्री क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा दिया जा सकेगा

अन्य अभ्यास

भारत-फ्राँस के बीच होने वाले अन्य  सैन्य अभ्यास ,डेज़र्ट नाइट-21 और गरुड़ (वायु सेना अभ्यास) और शक्ति (सेना अभ्यास)  हैं।

स्रोत – पी आई बी

Download Our App

More Current Affairs

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

UPSC IAS Best Online Classes & Course At Very Affordable price

Register now

Youth Destination Icon