भारत और ओमान
हाल ही में भारत ओमान रणनीतिक सलाहकार समूह (India-Oman Strategic Consultative Group-आईओएससीजी) की बैठक आयोजित की गई।
कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद ओमान की ओर से यह भारत का पहला उच्च-स्तरीय आधिकारिक दौरा था।
वार्ता के मुख्य बिंदु:
- इसके अलावा महामारी के दौरान भारत ने ओमान को खाद्य और चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्ध कराई थी एवं भारत ने ओमान को COVID-19 के टीकों की आवश्यक पूर्ति के संबंध में सहायता का आश्वासन दिया।
- COVID-19 के दौरान दोनों देशों के बीच एयर बबल व्यवस्था का संचालन भी होगा
- एयर बबल दो देशों के बीच हवाई यात्रा की व्यवस्था है।
- जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करना है।
- दोनों पक्षों ने राजनीतिक, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, खनन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, संस्कृति तथा कॉन्सुलर (Consular) संबंधी क्षेत्रों सहित भारत-ओमान संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम की समीक्षा की।
राजनितिक संबंध:
- भारत और ओमान के बीच अक्सर उच्चतम स्तर की राजनयिक यात्राएँ होती रही हैं और मंत्री स्तरीय दौरे नियमित रूप से किये जाते हैं।
- सल्तनत ऑफ ओमान (ओमान) खाड़ी देशों में भारत का रणनीतिक साझेदार है और खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council- GCC), अरब लीग तथा हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (Indian Ocean Rim Association- IORA) के लिये एक महत्त्वपूर्ण वार्ताकार है।
रक्षा संबंध:
दोनों देशों के रक्षा मंत्रालय प्रतिवर्ष संयुक्त सैन्य सहयोग समिति की बैठक में अपने संबंधों की समीक्षा करते हैं।
भारत और ओमान द्वारा अपनी तीनों सैन्य सेवाओं के बीच नियमित द्विवार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास किया जाता है।
सैन्य अभ्यास: अल नजाह
वायु सेना अभ्यास: ईस्टर्न ब्रिज
नौसेना अभ्यास: नसीम अल बह्र
आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध:
- ओमान के साथ भारत अपने आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों के विस्तार को उच्च प्राथमिकता देता है।
- संयुक्त आयोग की बैठकऔर संयुक्त व्यापार परिषद जैसे संस्थागत तंत्र भारत और ओमान के बीच आर्थिक सहयोग मज़बूत करते हैं।
- भारत और ओमान के मध्य मज़बूत द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंध हैं।
- भारत, ओमान के शीर्ष व्यापारिक भागीदारों में से एक है।
- भारत, ओमान के लिये आयात क तीसरा सबसे बड़ा (UAE और चीन के बाद) स्रोत और वर्ष 2018 में इसके गैर-तेल निर्यात के लिये तीसरा सबसे बड़ा बाज़ार (UAE और सऊदी अरब के बाद) था।
स्रोत – द हिंदू