भारत और अमेरिका सभी क्षेत्रकों में अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध
हाल ही में जारी एक बयान के अनुसार भारत और अमेरिका सभी क्षेत्रकों में अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।
नई दिल्ली में भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (TPE) की 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान, दोनों देशों ने आर्थिक संबंधों को आगे उच्च स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया और संभावित लक्षित प्रशुल्क कटौती पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयः
- पारस्परिक रूप से लाभकारी तरीके से पारस्परिक चिंता के मुद्दों को संबोधित करने के लिए कृषि, गैर-कृषि वस्तुओं, सेवाओं, निवेश और बौद्धिक संपदा पर व्यापारनीति मंच के कार्य समूहों को सक्रिय करना।
- भारत ने प्राथमिकता की सामान्यीकृत प्रणाली (Generalized system of Preferences: GSP) के लाभों की बहाली की मांग की।
- GSP अमेरिकी व्यापार वरीयता कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य नामित लाभार्थी देशों से हजारों उत्पादों के लिए प्रशुल्क मुक्त प्रवेश की अनुमति देकर उनके आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
- GSP के तहत भारत को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश के दर्जे को वर्ष 2019 में समाप्त कर दिया गया था।
- एक सामाजिक सुरक्षा समग्रता समझौते पर चर्चा की जा रही है। यह दोनों देशों के कर्मियों को अपनी सेवानिवृत्ति बचत को स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान करेगा, जिसकी व्यवस्था की कमी विशेष रूप से अमेरिका में भारतीय आईटी कर्मियों को प्रभावित करती है।
- दोनों देशों के बीच शेष रह गए WTO विवादों (उदाहरण के लिए भारत के निर्यात सब्सिडी कार्यक्रम) पर पारस्परिक रूप से सहमत समाधानों को खोजने का प्रयास किया जाएगा।
- दोनों पक्ष औषध निर्माण आधार को सुरक्षित करने के लिए सहयोगियों के साथ कार्य करने की एक कोविड-उपरांत योजना हेतु सहमत हुए।
स्रोत – द हिन्दू