भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल
हाल ही में भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल (India Hypertension Control Initiative – IHCI) को 2017 में लॉन्च किया गया था।
इसका उद्देश्य ‘रक्तचाप’ में वृद्धि के प्रसार में सापेक्षिक रूप से 25% की कमी लानी के लक्ष्य को हासिल करना था।
इस परियोजना का लक्ष्य 15 करोड़ से अधिक लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण ‘उच्च रक्तचाप’ उपचार के कार्यान्वयन में तेजी लाना है।
यह पहल, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (Indian Council of Medical Research- ICMR), राज्य सरकारों, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा शुरू की गयी है।
‘उच्च रक्तचाप’ (हाइपरटेंशन) के बारे में:
हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) को, प्रकुंचक / सिस्टोलिक रक्तचाप स्तर (Systolic Blood Pressure Level) के 140 mmHg से अधिक या उसके बराबर होने अथवा डायस्टोलिक रक्तचाप स्तर (Diastolic Blood Pressure Level) के 90 mmHg से अधिक या उसके बराबर होने या/और ‘रक्तचाप’ को कम करने के लिए ‘उच्च रक्तचाप रोधी’ दवा लेने’ के रूप में परिभाषित किया गया है।
क्या आप जानते हैं?
- 1 मिलियन भारतीयों में से लगभग 23% का रक्तचाप अनियंत्रित है।
- भारत, “25 तक 25” लक्ष्य (“25 by 25” goal) के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उद्देश्य 2025 तक गैर-संचारी रोगों (NCDs) के कारण समय से पहले मृत्यु दर को 25% तक कम करना है।
स्रोत –द हिन्दू