भारत और अमेरिका ने रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर किए
हाल ही में, भारत के प्रधान मंत्री अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच सामरिक रक्षा साझेदारी के तहत निम्नलिखित पर हस्ताक्षर किए गए हैं:
इंडिया – यूएस डिफेंस एक्सीलेरेशन इकोसिस्टम (INDUS-X); तथा
भारत में GE F-414 जेट इंजन के निर्माण के लिए जनरल इलेक्ट्रिक (GE) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच समझौता ज्ञापन।
INDUS-X को अमेरिका के रक्षा विभाग (DoD) और भारतीय रक्षा मंत्रालय (MoD) ने लॉन्च किया है।
INDUS-X दोनों देशों के उद्योगों के बीच संयुक्त रक्षा प्रौद्योगिकी नवाचार को सुगम बनाएगा। साथ ही, यह उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी के सह-उत्पादन की सुविधा भी प्रदान करेगा।
इसके अलावा, रक्षा स्टार्ट-अप्स के वित्त पोषण के लिए भारत-अमेरिका संयुक्त नवाचार कोष का गठन भी किया जा रहा है।
यह यूएस इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (iCET) का एक हिस्सा है। इसके तहत अमेरिका, भारत को किए जाने वाले रक्षा तकनीक के निर्यात को नियंत्रित करने वाले अवरोधों को समाप्त कर सकेगा ।
समझौता ज्ञापन के तहत जनरल इलेक्ट्रिक GE F-414 जेट इंजन की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियां HAL को प्रदान करेगा। इससे HAL के हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस MK2 में इसका उपयोग किया जा सकेगा।
यह 30 साल पुरानी इंजन तकनीक है। इसका इस्तेमाल 8 से अधिक देशों के युद्धक जेट विमानों में प्रमुखता से किया जाता है।
अभी तक केवल अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस ने ही इस प्रौद्योगिकी में महारत हासिल की है। प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के बाद भारत भी इसका उपयोग कर सकेगा ।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस