भारत-अमेरिका ‘आयोजन रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी’ मंत्रिस्तरीय बैठक
हाल ही में रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (Strategic Clean Energy Partnership – SCEP) पर भारत-अमेरिका मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है।
रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (SCEP) को अप्रैल 2021 में लीडर्स समिट ऑन क्लाइमेट के दौरान घोषित भारत-अमेरिका रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 के अनुरूप आरंभ किया गया है।
भारत-अमेरिका रणनीतिक ऊर्जा साझेदारी के मूल में “ऊर्जा सुरक्षा” है।
भारत सरकार ने भारत-अमेरिका ऊर्जा वार्ता को फरवरी 2018 में रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी का दर्जा प्रदान किया था।
SCEP सहयोग के पांच स्तंभों पर अंतर-सरकारी बैठकों का आयोजन करता है।
- विद्युत और ऊर्जा दक्षता।
- उत्तरदायी तेल एवं गैस।
- नवीनीकृत ऊर्जा।
- सतत संवृद्धि तथा।
- नए उभरते ईंधन विकल्प।
मुख्य बिन्दु
- इस दौरान उभरते ईंधनों पर एक पांचवें स्तंभ को भी शामिल करने की घोषणा की गई। यह स्वच्छ ऊर्जा इंधनों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए संयुक्त संकल्प की आवश्यकता की ओर संकेत करता है।
- इसके अतिरिक्त, जैव ईंधन क्षेत्र में सहयोग पर विभिन्न प्रयासों की संभावना को देखते हुए जैवईंधनों पर एक नए भारत-अमेरिका कार्यबल (India & US Task Force on Bio fuels) की घोषणा भी की गई।
- गैस आधारित अर्थव्यवस्था के भारत के विजन के समर्थन हेतु गैस टास्क फोर्स का नाम परिवर्तित कर “इंडिया-यू.एस. लो एमिशंस गैस टास्क फोर्स” करने की भी घोषणा की गई।
- इसके तहत, मीथेन न्यूनीकरण पर बेहतर समझ विकसित करना भी शामिल है।
- बैठक में भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग पर प्रगति की भी समीक्षा की गई।
- उन्नत स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (Partnership to Advance Clean Energy (PACE) Research) के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में स्मार्टग्रिड तथा ग्रिड स्टोरेज को शामिल करने हेतु कार्य के दायरे का विस्तार किया जाएगा।
स्रोत – द हिन्दू