भारतीय सेना का लद्दाख इग्नाइटेड माइंड्स प्रोजेक्ट
हाल ही में लद्दाख के युवा छात्रों के बेहतर भविष्य हेतु शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय सेना ने लद्दाख इग्नाइटेड माइंड्स प्रोजेक्ट (Ladakh Ignited Minds Project) की शुरुआत की है।
इसके लिए लेह स्थित कॉर्प्स ऑफ इंडियन आर्मी ने कॉरपोरेट पार्टनर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और एक एनजीओ ‘राष्ट्रीय अखंडता एवं शैक्षणिक विकास संघठन (NIEDO)’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
लद्दाख इग्नाइटेड माइंड्स प्रोजेक्ट (Ladakh Ignited Minds Project)
- लद्दाख इग्नाइटेड माइंड्स प्रोजेक्ट के तहत लद्दाख के छात्रों को सभी तरह की प्रवेश परीक्षाओं के लिए 12 महीने की आवासीय व्यवस्था के साथ मार्गदर्शन दिया जायेगा ।
- जिसके जरिए लद्दाख के युवाओं को देश में मौजूद विभिन्न मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज प्रवेश दिलाया जा सके ।
- इस कार्यक्रम को भारतीय सेना के तत्वावधान में कानपुर स्थित एनजीओ, राष्ट्रीय अखंडता और शैक्षणिक विकास संगठन (NIEDO) द्वारा निष्पादित किया जाएगा।
- यह परियोजना कारगिल और लेह जिलों के 45 छात्रों को प्रशिक्षित करेगी। इसमें 20 लड़कियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
- यह परियोजना छात्रों को JEE और NEETजैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित करेगी।
लद्दाख का विकास
- हाल ही में UPSC ने लद्दाख के लेह को अपने परीक्षा केंद्र के रूप में जोड़ा है।
- ONGC लद्दाख में अपनी पहली भू-तापीय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने जा रहा है। इस संयंत्र से 250 मेगावाट की अनुमानित बिजली क्षमता उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
- भारत के लद्दाख क्षेत्र में वार्षिक सौर विकिरण अधिक पाया जाता है| साथ ही, यह प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधनों का उत्पादन करता है।
- यह लामा भूमि या लिटिल तिब्बत के रूप में भी जाना जाता है। इसमें 9,000 फीट और 25,170 फीट की ऊंचाई पर पर्यटन के कई अवसर हैं।
स्रोत – पी आई बी