भारतीय रेल को 5 मेगा हर्ट्ज स्पेक्ट्रम की मंजूरी
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल को स्टेशन परिसर एवं रेलगाड़ियों में सार्वजनिक बचाव व सुरक्षा सेवाओं के लिए 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगा हर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
मुख्य बिंदु:
- इस स्पेक्ट्रम के माध्यम से भारतीय रेल ने अपने मार्ग पर ‘लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन’ अर्थात एलटीई (Long-Term Evolution– LTE) आधारित मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार प्रदान करने की योजना बनाई है।
- इसका उपयोग आधुनिक सिग्नलिंग और ट्रेन सुरक्षा प्रणालियों के लिए किया जाएगा एवं लोकोपायलटों व गार्डों के मध्य निर्बाध संचार सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा।
- यह इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) आधारित रिमोट ऐसेट मॉनिटरिंग विशेष रूप से कोच, वैगन व लोको की निगरानी और ट्रेन के डिब्बों में सीसीटीवी कैमरों की लाइव वीडियोफीड, ट्रेन के सुरक्षित एवं तेज संचालन को सुनिश्चित करने में सक्षम करेगा।
- ‘लॉन्ग-टर्मइवोल्यूशन’ चौथी पीढ़ी का (4G) वायरलेस मानक है जो तीसरी पीढ़ी (3G) तकनीक की तुलना में सेलफोन और अन्य सेलुलर उपकरणों के लिए बढ़ी हुई नेटवर्क क्षमता और गति प्रदान करता है।
स्रोत – पीआईबी