भारतीय रेलवे की पहली गतिशील मीठे पानी की एक्वेरियम सुरंग

भारतीय रेलवे की पहली गतिशील मीठे पानी की एक्वेरियम सुरंग

हाल ही में भारतीय रेलवे ने बंगलूरू रेलवे स्टेशन पर देश के ‘फर्स्ट मूवेबल फ्रेशवॉटर टनल एक्वेरियम’ (First Movable Freshwater Tunnel Aquarium) की स्थापना की है।

प्रमुख बिंदु:

  • ‘बंगलूरू सिटी रेलवे स्टेशन’ जिसे ‘क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन’ के नाम से भी जाना जाता है, भारत का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन बन गया है, जिसमें मूवेबल फ्रेशवॉटर टनल एक्वेरियम निर्मित किया गया है।
  • इसका निर्माण भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (IRSDC) द्वारा एचएनआई एक्वाटिक किंगडम (HNi Aquatic Kingdom) के सहयोग से किया गया है।
  • यह एक्वेरियम दक्षिण अमेरिका की अमेज़ॅन नदी की अवधारणा पर आधारित अपनी तरह का एक जलीय पार्क है।
  • इसकी लंबाई बारह फीट है, यह असंख्य वनस्पतियों और जीवों के साथ पहला पलुडेरियम एक्वेरियम हैं, जिसमें स्थलीय और जलीय दोनों तत्त्व शामिल हैं।
  • यह विभिन्न जलीय जंतुओं जैसे- घड़ियाल गार रेंजिंग, शार्क, स्टिंग्रे , झींगा मछली, घोंघे और श्रिम्प आदि का निवास स्थान है। एक्वेरियम को प्राकृतिक चट्टानों और ड्रिफ्टवुड, के साथकृत्रिम प्रवाल चट्टानों के टुकड़ों से सुशोभित है।
  • इस रेलवे स्टेशन को यात्रियों के सुखद अनुभव के उद्देश्य से 1.2 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। हालाँकि इसका उद्देश्य भारतीय रेल के लिये राजस्व अर्जन में सुधार करना भी है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course