भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा स्थिरता संबंधी रिपोर्टिंग पर नए प्रकटीकरण मानदंड:
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) के आधार पर शीर्ष 1,000 सूचीबद्ध कंपनियों के लिए स्थिरता संबंधी रिपोर्टिंग पर नए प्रकटीकरण मानदंडों को अधिसूचित करने वाला एक परिपत्र जारी किया।
ऐसी रिपोर्टिंग एक नई व्यावसायिक जिम्मेदारी और स्थिरता रिपोर्ट (BRSR) प्रारूप के तहत होगी। नई व्यावसायिक जिम्मेदारी और स्थिरता रिपोर्ट (BRSR) मौजूदा व्यावसायिक जिम्मेदारी रिपोर्ट (BRR) की जगह लेगी ।
मुख्य बिंदु:
- सेबी के अनुसार व्यावसायिक जिम्मेदारी और स्थिरता रिपोर्ट (BRSR) मौजूदा व्यावसायिक जिम्मेदारी रिपोर्ट(BRR) से बेहतर है, और वित्तीय रिपोर्टिंग की निरंतरता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- कंपनियों को कर्मचारियों के लिंग और सामाजिक विविधता के सन्दर्भ में जानकारी देनी होगी, जिसमें कर्मचारियों और श्रमिकों के लिएऔसत वेतन, स्थायी और संविदा कर्मचारियों/श्रमिकों के कल्याणकारी लाभ, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा और प्रशिक्षण आदि शामिल हैं।
- सामुदायिक मोर्चे पर, कंपनियों को सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA), पुनर्वास और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर जानकारी देने की आवश्यकता होगी।
- सेबी के अनुसार कंपनियों को नई आवश्यकताओं के अनुकूल होने के लिए समय देने के लिए व्यावसायिक जिम्मेदारी और स्थिरता रिपोर्ट (BRSR) वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए स्वैच्छिक आधार पर और 2022-23 से अनिवार्य आधार पर होगी।
स्त्रोत – द हिन्दू