ब्रेन-ईटिंग अमीबा संक्रमण से मौत का पहला मामला

ब्रेनईटिंग अमीबा संक्रमण से मौत का पहला मामला

हाल ही में दक्षिण कोरिया में नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria Fowleri) या “ब्रेन-ईटिंग अमीबा” (brain- eating amoeba) से संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है।

  • कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी के अनुसार थाईलैंड से लौटे एक 50 वर्षीय कोरियाई नागरिक की दुर्लभ लेकिन घातक संक्रमण के लक्षण दिखने के 10 दिन बाद मौत हो गई।
  • कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (KDCA) ने बताया कि उसकी मौत नेगलेरिया फाउलेरी से संक्रमित होने कि वजह से हुई है ।

क्या है नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri)?

  • यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, नेग्लरिया एक अमीबा है, यानी एक एकल-कोशिका वाला जीव है, और इसकी केवल एक प्रजाति है जिसका नाम ” नेगलेरिया फाउलेरी” है। यह मनुष्यों को संक्रमित कर सकती है।
  • यह पहली बार 1965 में ऑस्ट्रेलिया में खोजा गया था और आमतौर पर गर्म फ्रेश वाटर बॉडीज जैसे गर्म झरनों, नदियों और झीलों में पाया जाता है।
  • अमीबा नाक के रास्ते मानव शरीर में प्रवेश करता है और फिर मस्तिष्क में प्रवेश कर जाता है। यह आमतौर पर शरीर में तब प्रवेश कर सकता है जब कोई तैरने के लिए जाता है, या गोता लगाता है या तब भी जब वह फ्रेश वाटर में अपना शरीर डुबोता है।
  • कुछ मामलों में, यह पाया गया कि दूषित पानी से अपने नथुने साफ करने पर लोग संक्रमित हो गए।
  • वैज्ञानिकों को जल वाष्प या एरोसोल बूंदों के माध्यम से नेगलेरिया फाउलेरी से संक्रमित होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है।
  • एक बार‘नेगलेरिया फाउलेरी’के मस्तिष्क में प्रवेश कर जाने पर, यह मस्तिष्क के ऊतकों को नष्ट कर देता है और एक खतरनाक संक्रमण का कारण बनता है जिसे प्राइमरी अमीबिक मेनिंजोएन्सेफलाइटिस (PAM) के रूप में जाना जाता है।
  • PAM के आरंभिक लक्षण संक्रमण के एक से 12 दिनों के भीतर दिखना शुरू हो जाते हैं। शुरुआती चरणों में, वे मेनिनजाइटिस के लक्षणों के समान हो सकते हैं, जो सिरदर्द, मतली और बुखार हैं।
  • बाद के चरणों में, व्यक्ति गर्दन में अकड़न, दौरे, मतिभ्रम से भी पीड़ित हो सकता है और यहां तक कि कोमा में जा सकता है।
  • अमेरिकी सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के मताबिक संक्रमण तेजी से फैलता है और औसतन लगभग पांच दिनों के भीतर मृत्यु का कारण बनता है।
  • PAM इतना घातक क्यों है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1962 से 2021 तक संयुक्त राज्य अमेरिका में 154 ज्ञात संक्रमित व्यक्तियों में से केवल चार लोग ही बच पाए हैं।
  • चूंकि नेगलेरिया फाउलेरी संक्रमण दुर्लभ है और तेजी से बढ़ता है, इसलिए वैज्ञानिक अभी तक कोई भी प्रभावी उपचार नहीं खोज पाए हैं।
  • वर्तमान में, डॉक्टर एम्फ़ोटेरिसिन बी, एजिथ्रोमाइसिन, फ्लुकोनाज़ोल, रिफैम्पिन मिल्टेफोसिन और डेक्सामेथासोन सहित दवाओं के संयोजन के साथ इसका इलाज करते हैं।

स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course