बोआओ फोरम फॉर एशिया 2021 सम्मलेन का आयोजन संपन्न

बोआओ फोरम फॉर एशिया 2021 सम्मलेन का आयोजन संपन्न

हाल ही में चीन के हैनान प्रांत (Hainan Province) में बोआओ फोरम फॉर एशिया 2021 (Boao Forum for Asia-2021) के वार्षिक सम्मलेन का आयोजन किया गया है।

इस सम्मलेन में विभिन्न देशों के लीडर्स, बिजनेसमैन और शिक्षाविदों ने भाग लिया।

BFA-2021 सम्मलेन केइस वर्ष का विषय ‘ए वर्ल्ड इन चेंज: ज्वाइन हैंड टू स्ट्रेंथ ग्लोबल गवर्नेंस एंड एडवांस बेल्ट एंड रोड कोऑपरेशन’ (A World in Change: Join Hands to Strengthen Global Governance and Advance Belt and Road Cooperation) था।

बोआओ फोरम फॉर एशिया की एशियन इकॉनमी रिपोर्ट

  • इस सम्मेलन के दौरान एशियाई अर्थव्यवस्था की स्थिति पर एक वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की गई।इस रिपोर्ट में बताया गया कि एशिया महाद्वीप में स्थित  देशों की अर्थव्यवस्थाएं काफी तेजी से विकसित  हो रही हैं।
  • रिपोर्ट में बताया गया की कुल विश्व में हुए आर्थिक एवं क्षेत्रीय समझौतों का 9 प्रतिशत इसी एशिया क्षेत्र में हुआ है। इस क्षेत्र की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के बीच एशिया के भीतर और बाहर फरवरी 2021 तक लगभग 186 क्षेत्रीय व्यापार समझौते हो चुके हैं।
  • एशिया महाद्वीप ने वर्ष 2020 के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था में ‘क्रय शक्ति समता´( Purchasing Power Parity- PPP) के आधार पर अपनीहिस्सेदारी 3 प्रतिशत तक पहुंचाई है, जो वर्ष 2019 में यह लगभग 1 प्रतिशत थी।
  • यह हिस्सेदारी एशिया महाद्वीप ने अपनी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं में हुई प्रगति के कारण हासिल की है।
  • रिपोर्ट में कहा गया कि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी’ (RCEP) समझौता ने एशियाई क्षेत्रीय विकास की दर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

‘बोआओ फोरम फॉर एशिया’ (Boao Forum for Asia– BFA)

  • ‘बोआओ फोरम फॉर एशिया’ की स्थापना 25 एशियाई देशों और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर वर्ष 2001 की थी।
  • यह एक गैर-लाभकारी संगठन है जो एशिया और अन्य महाद्वीपों की राष्ट्रीय सरकारों के लीडर्स, बिजनेसमैन और शिक्षाविदों आदि को वैश्विक मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण और सुझावों को प्रस्तुत करने हेतु एक मंच प्रदान करता है।
  • कुछ लोग इसे विश्व आर्थिक मंच के दावोस में होने वाले प्रतिवर्ष के आयोजन का एक प्रारूप बताते हैं।
  • जैसे ‘बोआओ फोरम फॉर एशिया’ का वार्षिक सम्मेलन प्रतिवर्ष दक्षिण चीन के बोआओ में होता है। ठीक वैसे ही जैसे स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच का सम्मेलन आयोजित होता है।
  • बोआओ फोरम, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देने और एशियाई देशों को अपने विकास लक्ष्यों के करीब लाने के लिए कार्य करता है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course