बृहस्पति ग्रह पर एक्स-रे ऑरोराज़ की घटना का रहस्य

Share with Your Friends

बृहस्पति ग्रह पर एक्स-रे ऑरोराज़ की घटना का रहस्य

बृहस्पति ग्रह पर एक्स-रे ऑरोराज़ की घटना का रहस्य

ज्ञातव्य हो कि बृहस्पति (Jupiter) ग्रह के दोनों ध्रुवों के निकट ‘धुर्वीय ज्योति’ अथवा  ‘ऑरोरा’ (Auroras) पाए जाते हैं और इस धुर्वीय ज्योति से एक्स-किरणों का उत्सर्जन होता है।

इन एक्स-रे उत्सर्जन के पीछे के रहस्यों को लेकर अभी तक सभी वैज्ञानिकों में काफी हैरानी में रहते थे। जिसे  अब, ‘जूनो मिशन’ (Juno mission) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के ‘एक्सएमएम-न्यूटन मिशन’ (XMM-Newton mission) के आंकड़ों को मिलाकर नासा के वज्ञानिकोंने इस पहेली को सुलझा लिया है।

इस घटना के पीछे का कारण:

बृहस्पति ग्रह के धुर्वों पर ‘ऑरोरा’ की उत्पत्ति, इसके वायुमंडल में पाए जाने वाले आयनों के टकराने से होती है। ये ‘आयन’ ग्रह के वायुमंडल में प्रवेश करने के लिए बृहस्पति के चुंबकीय क्षेत्र में विद्युत चुम्बकीय तरंगों इ‘सर्फिंग’ करते हैं।

‘जूनो मिशन’ के बारे में:

विदित हो कि ,जूनो अंतरिक्ष यान मिशन को, वर्ष 2011 में बृहस्पति की संरचना और उसके उद्भव का अध्ययन करने के हेतु लॉन्च किया गया था। और गैलीलियो के बाद बृहस्पति की परिक्रमण करने वाला यह पहला अंतरिक्ष यान है।

‘एक्सएमएम-न्यूटन मिशन’:

  • ‘एक्सएमएम-न्यूटन मिशन’ (XMM-Newton mission) को ‘हाईथ्रूपुटएक्स-रे स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन’ (High Throughput X-ray Spectroscopy Mission) और ‘एक्स-रे मल्टी-मिरर मिशन’ (X-ray Multi-Mirror Mission) के नाम से भी जाना जाता है।
  • ‘एक्सएमएम-न्यूटन’ दिसंबर 1999 में ‘यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी’ द्वारा आरम्भ की गई एक ‘एक्स-रे अंतरिक्ष वेधशाला’ (X-ray space observatory) है।
  • यह यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के ‘होराइजन 2000’ (Horizon 2000) कार्यक्रम का एक हिस्सा है।
  • इस अंतरिक्ष यान का मुख्य कार्य, अंतर-तारकीय एक्स-रे स्रोतों के बारे में जांच करना एवंसंकीर्ण, व्यापक श्रेणीक्रम में स्पेक्ट्रोस्कोपी करना, और एक्स-रे तथा ऑप्टिकल (दृश्यमान और पराबैंगनी) तरंग दैर्ध्य, दोनों में, वस्तुओं का पहली बार एक साथ चित्रण करना है।

स्रोत –द हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

 

[catlist]

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

UPSC IAS Best Online Classes & Course At Very Affordable price

Register now

Youth Destination Icon