बीजिंग डिक्लेरेशन के 25 वर्ष पश्चात् महिलाओं और लड़कियों की स्थिति
जनरेशन इक्वलिटी फोरम (GEF) का आयोजन मार्च में मैक्सिको से आरंभ हुआ और जुलाई 2021 को पेरिस में संपन्न हुआ है। यह 25 वर्ष पूर्व बीजिंग डिक्लेरेशन एंड प्लेटफॉर्म फॉर एक्शन के अंगीकरण और चौथी वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑन वीमेन के आयोजित होने के पश्चात से लैंगिक समानता की दिशा में हुई प्रगति का मूल्यांकन करनेके लिए आयोजित किया गया है।
GEF के बारे में
- GEF लैंगिक समानता के लिए यूएन वीमेन (UN Women) द्वारा आयोजित एक वैश्विक सभा है। यह युवाओं और नागरिक समाज के साथ साझेदारी में मेक्सिको एवं फ्रांस की सरकारों द्वारा सह-मेजबानी में आयोजित की जाती है।
- GEF का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्रवाई दशक (2020-2030) के दौरान लैंगिक समानता की दिशा में ठोस प्रगति सुनिश्चित करना है।
- फोरम ने रेखांकित किया कि कैसे कोविड-19 महामारी ने निर्धनता और लिंग आधारित हिंसा के जोखिम को बढ़ा दिया है। साथ ही, यह सुनिश्चित करने की भी आवश्यकता है कि लैंगिक मुद्दे कोविड उपरांत एजेंडे के केंद्र में रहें।
- GEF की योजना आगामी पांच वर्षों के लिए ‘ग्लोबलएक्सेलरेशनप्लानफॉरजेंडर के समर्थन में एक आंदोलन की शुरुआत करना है। इसके लिए GEF ने लिंग आधारित हिंसा, आर्थिक न्याय आदि जैसे “एक्शन कोएलिशन’ स्थापित किए हैं।
स्रोत – द हिन्दू