बिहार का ‘वाल्मीकि टाइगर रिजर्व’

बिहार का वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

हाल ही में, बिहार के ‘वाल्मीकि टाइगर रिजर्व’ के संरक्षित क्षेत्र में 150 गिद्धों को देखा गया था।इसके बाद टाइगर रिजर्व’ के अधिकारियों ने संरक्षित क्षेत्र में गिद्धों के संरक्षण की योजना बनाना प्रारंभ  कर दिया है।

‘टाइगर रिजर्व’ में देखे गए सभी गिद्धों में मिस्री गिद्ध (Egyptian vulture), ग्रिफॉन गिद्ध (Griffon vulture), सफ़ेद पूँछ वाला गिद्ध (White-rumped vulture) और हिमालयी ग्रिफॉन सहित गिद्धों की विभिन्न प्रजातियां सम्मिलित थी।

मुख्य बिंदु

  • ‘वाल्मीकि टाइगर रिजर्व’, भारत में हिमालयी तराई वनों की पूर्वी सीमा निर्मित करता है और यह देश में गंगा के मैदानों के जैव-भौगोलिक क्षेत्र में पाए जाने वाले जंगलों में, भाबर और तराई क्षेत्रों का संयोजन है।
  • यह बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले में भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित है।इसमें उड़ने वाली भारतीय लोमड़ियां भी पाई जाती है।
  • विदित हो कि भारत में गिद्धों की नौ प्रजातियां पाई जाती हैं– ओरिएंटल व्हाइट बैकड (Oriental White Backed), लॉन्ग बिल्ड (Long Billed), स्लेंडर-बिल्ड (Slender Billed), हिमालयन (Himalayan), रेड हेडेड (Red Headed), मिस्र देशीय (Egyptian), बियरडेड (Bearded), सिनेरियस (Cinereous) और यूरेशियन ग्रिफॉन (Eurasian Griffon)।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course