बायो-क्लीनिंग
इटली में कला संरक्षणकर्ताओं ने माइकल एंजेलो द्वारा निर्मित संगमरमर की अनमोल मूर्तियों पर सदियों से जमा गंदगी और कालिख की सफाई की है। एंजेलो प्रसिद्ध इतालवी मूर्तिकार, चित्रकार और वास्तुकार थे।
बायो क्लीनिंग तकनीक बैक्टीरिया, आर्किया और यूकेरियोट्स सहित पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित सूक्ष्मजीवों के उपयोग पर आधारित है। यह सांस्कृतिक विरासतों को उनके मूल रूप में लाने और स्वच्छ करने के लिए एक उपयोगी तकनीक है।
पहली बार 1980 के दशक में यू.एस.ए. में शोधकर्ताओं ने एक स्मारक को स्वच्छ करने के लिए डी-सल्फोवाइब्रियोवल्गरिस बैक्टीरिया का इस्तेमाल किया था।
रासायनिक विधियों की तुलना में लाभः जोखिम मुक्त, प्रयोग करने में सरल, चिपकने की क्षमता, कम लागत और त्वरित-उपयोग में सक्षम आदि।
स्रोत –द हिन्दू